Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
फिरोजाबाद हठीले हनुमान मंदिर कुंडली समिति द्वारा मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गरीबों को कंबल खिचड़ी व गजब का वितरण किया गया
हठीले हनुमान मंदिर कुंडली समिति द्वारा मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गरीबों को कंबल खिचड़ी व गजब का वितरण किया गया

टूंडला फिरोजाबाद
हठीले हनुमान मंदिर कुंडली समिति द्वारा मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गरीबों को कंबल खिचड़ी व गजब का वितरण किया गया कार्यक्रम को लेकर समिति के अध्यक्ष अशोक सारस्वत ने बताया कि वह प्रतिवर्ष मकर संक्रांति के दिन गरीबों को कंबल गजक खिचड़ी का वितरण करते हैं इस वर्ष उन्होंने इस कार्यक्रम को थोड़ा सा बृहद रूप दिया है और लगभग 700 गरीब लोगों को कम वालों का वितरण किया है उन्होंने यह भी बताया कि कई गरीब परिवार ऐसे होते हैं जिनकी आर्थिक स्थिति खराब होने से सर्दी के समय गर्म कपड़े नहीं खरीद पाते इससे ऐसे परिवारों को काफी लाभ मिलता है इस मौके पर एमपी सक्सेना आरपी शर्मा यतेंद्र दीक्षित विनोद गुप्ता राकेश यादव सतेंद्र करें आज की विशेष उपस्थिति रही
फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



