Breakingएक्सक्लूसिवझारखण्ड
गढ़वा झारखंड अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा घटनास्थल पर युवक की मौत
अनियंत्रित होकर टेंपो पलटा घटनास्थल पर युवक की मौत

संवादाता दयानंद यादव की रिपोर्ट
कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत सरकोनी पंचायत अंतर्गत सेमोरा पतला बांध पर एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें मौके पर ही व्यक्ति की मौत हो गई मृतक की पहचान नैना बार निवासी राम सेवक राम के 26 वर्षीय पुत्र मुन्ना राम के रूप में कि गई है जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि टैंपू मोहम्मद गंज रेलवे स्टेशन से सवारी लेकर कांडी आ रहा था उसी क्रम में अनियंत्रित होकर सेमोरा पतीला बांध के बीच सड़क से नीचे जा गिरा वहीं घटना को सुनकर कांडी प्रशासन अपने दल बल के साथ पहुंचकर सबको अपने कब्जे में लेकर जुट गई है
Subscribe to my channel



