बांदा सहकारी समितियों में खाद का टोटा, निजी दुकानों में मनमानी
सहकारी समितियों में खाद का टोटा, निजी दुकानों में मनमानी

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ

बाँदा जिले में यूरिया खाद की किल्लत दूर होने का नाम नहीं ले रही। सहकारी समितियों पर व्याप्त यूरिया खाद की कमी का फायदा उठाकर निजी दुकानदार मनमाने दाम पर इसकी बिक्री कर तिजोरी भर रहे हैं।किसानों को खुले बाजार से 400 सौ रुपया प्रति बोरी की दर से यूरिया खाद खरीदने को विवश होना पड़ रहा है।जिले में संचालित तमाम साधन सहकारी समितियों का संचालन न होने से किसानों को यह परेशानी उठानी पड़ रही है।
किसान प्राइवेट दुकानदारों से यूरिया खाद लेने को मजबूर हैं । वह किसानों को खाद अधिक रेट पर दे रहे हैं।निजी दुकानदार किसानों को खाद के साथ जबरन मोनों जिंक पाउडर का पैकेट थमा रहे है।
बाँदा जनपद के अतर्रा स्थित बहुत से निजी खाद दुकानों से ठगे किसानों ने आज भारतीय जनता पार्टी के तहसील अध्यक्ष सुशील चौरिहा से की जिस पर तहसील अध्यक्ष ने फोन से उपजिलाधिकारी अतर्रा से दुकानदारों द्वारा किसानों के ठगे जाने की पूरी बात बताई।उपजिलाधिकारी अतर्रा के आदेश पर नायाब तहसीलदार अतर्रा राजीव यादव ने अतर्रा के नरैनी रोड़ स्थित दुकान कृष्ण कुमार के यहाँ छापा मारा और स्टॉक रजिस्टर व किसानों से बयान लिए साथ ही बदौसा स्थित दुकान गंगा प्रसाद रामफल खाद,बीज,कीटनाशक, स्प्रे पर भी छापा मारा और किसानों से बयान लिए।नायाब तहसीलदार अतर्रा ने किसानों को निजी दुकानदारों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।
किसान कुअँर सिंह निवासी पौहार ने बताया कि दुकानदार गंगा प्रसाद रामफल की दुकान से मिलावटी,कम वजन व 400 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से खाद किसानों को दी जा रही है जिसकी निष्पक्ष जांच होना चाहिए।
Subscribe to my channel



