सहरसा बिहार ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत परिजन व ग्रामीणों ने किया पतरघट मधेपुरा मुख्य मार्ग को आधे घंटे से अधिक तक जाम यातायात रहा बाधित
ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत परिजन व ग्रामीणों ने किया पतरघट मधेपुरा मुख्य मार्ग को आधे घंटे से अधिक तक जाम यातायात रहा बाधित
रिपोर्ट सुभाष भाई सहरसा बिहार*
सहरसा जिला के
पतरघट ओपी क्षेत्र अंतर्गत किशनपुर फील्ड के पास सड़क हादसे में बाइक सवार दिनेश सादा, पिता माधव सादा ग्राम कोपाटोला सुरमाहा वार्ड नंबर 06 किशनपुर के निवासी। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर हुआ फरार। यह घटना गुरुवार की दोपहर की है हादसा इतना भीषण हुआ था कि बाइक सवार युवक आनन फानन में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज मधेपुरा में इलाज करवाने हेतु भर्ती कराया गया जो कि इलाज के दौरान दिनेश सादा का मृत्यु हो गया।
जब शव पतरघट पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया घटना से आक्रोशित लोगों ने पतरघट मधेपुरा मुख्य मार्ग पर शव को रखकर जाम कर दिया। आधे घंटे से अधिक तक यातायात को बाधित करके आक्रोशित लोगों ने मुआवजा का मांग करने लगा। सूचना मिलते ही पतरघट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने में जुट गई समझा-बुझाकर जाम को हटवाया गया। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बन गया। वहीं परिजनों के माने तो दिनेश सादा किशनपुर के तरफ से पस्तपार तरफ जा रहा था। भोज का सामान लाने के लिए उसी क्रम में तेज रफ्तार लकड़ी लोड ट्रैक्टर के चपेट में आ गया। वही बाइक सवार 35 वर्षीय युवक दिनेश सादा बुरी तरह जख्मी हो गया और ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहा। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया वहीं मृतक दिनेश सादा के पत्नी सोनी देवी ने बताया कि ट्रैक्टर की चपेट में आने से हमारे पति की मौत हो गई। मृतक दिनेश सादा को तीन छोटा पुत्र हैं और एक पुत्री है
और शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है ट्रैक्टर का पता लगाया जा रहा है मृतक के परिजनों के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जाएगी।