गढ़वा झारखंड संचार कौशल सह अंग्रेजी कार्यशाला का आयोजन किया गया
संचार कौशल सह अंग्रेजी कार्यशाला का आयोजन किया गया

संचार कौशल सह अंग्रेजी कार्यशाला का आयोजन किया गया

संवादाता दयानंद यादव की रिपोर्ट
संचार कौशल सह अंग्रेज़ी कार्यशाला का अयोजन सुदूरवर्ती अविकसित ग्रामीण क्षेत्र में शैक्षणिक रूप से पिछड़े विद्यार्थीयों के लिए अवकाश के दिनों में निरंतर निष्ठा के साथ यह कार्यक्रम श्रीवत्स गर्ग जो कि शंकर प्रताप देव उच्च विद्यालय हरिहरपुर में कार्यरत है के द्वारा किया जाता है। इसी कड़ी मे कांडी पंचायत में विद्यार्थियो के वक्तित्तव विकाश तथा अंग्रेज़ी विषय और भाषा के प्रति जुड़ाव के उद्देश्य से 85 वीं कार्यशाला का आयोजन इस बार कांडी पंचायत में किया गया । कार्यक्रम के दौरान सभी छात्र छात्राओं को निशुल्क चार्ट पेपर, कलम और कॉपियां उपलब्ध कराया गया । कार्यक्रम के संचालक श्रीवत्स गर्ग जी ने कॉमनिकेशन स्किल के महत्व , अंग्रेज़ी ग्रामर तथा अंग्रेज़ी मे अपना परिचय देना विभिन्न प्रकार के खेलों के माध्यम से सिखाया । बच्चों ने सीखे हुए पाठों को चार्ट पेपर पर बनाया। यह कार्यशाला 4 घंटे तक चला। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कांडी पंचायत के मुखिया विजय राम ने कार्यक्रम की प्रशंशा करते हुए कहा श्रीवत्स गर्ग के द्वारा बहुत ही उत्कृष्ट कार्य हमारे पंचायत में किया जा रहा है । मैं अगली बार यह कार्यक्रम पंचायत भवन में कराने की आग्रह करता हूं। सारी सुविधाएं मेरे द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी । अंग्रेजी के शिक्षक अजय कुमार सिंह , पारा शिक्षक अवधेश पाल संतोष शुक्ला, गोपाल पांडेय,विनोद प्रजापति ,सुरेंद्र प्रजापति सभी ने कार्यक्रम की प्रशंशा किया । ” यह छेत्र अंग्रेज़ी में पिछड़ा हुआ है और इसका मुख्य कारण अंग्रेजी भाषा के प्रति डर है।
सर तकनीकि और सामग्री दोनों का उपयोग करते है और खुद से उपलब्ध कराते हैं ये बहुत बड़ी बात है । छात्र श्रेया कुमारी ने कार्यक्रम को छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी तथा नया प्रयोग बताया और इसे मनोरंजक भी कहा। छात्र ज्योति कुमारी ने कहा “इस कार्यक्रम के दौरान हमने अंग्रेजी में पत्र लिखना अपना परिचय देना तथा इंग्लिश ग्रामर के विभिन्न विषय तथा अंग्रेजी कैसे हमारे लिए उपयोगी है हमने सीखा ” कार्यक्रम में स्वाति कुमारी सोनाक्षी कुमारी अभिनव कुमार, उज्जवल कुमार इत्यादि कुल 200 विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में मुखिया विजय राम ने श्रीवत्स गर्ग को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
Subscribe to my channel



