सहरसा बिहार स्ट्रीट लाइट की हुई मरम्मत, रोशनी से जगमग उठा थाना चौक सौरबाजार
स्ट्रीट लाइट की हुई मरम्मत, रोशनी से जगमग उठा थाना चौक सौरबाजार

रिर्पोट – ललन कुमार सहरसा बिहार
एंकर – बिहार के सहरसा जिले के सौर बाजार थाना चौक स्थित राम जानकी ठाकुरबारी परिसर में करीब 7 वर्ष पूर्व सांसद निधि कोष से स्ट्रीट लाइट लगाया गया था। जो काफी समय से खराब स्थिति में पड़ा हुआ था। इसको लेकर व्यवसाय प्रकोष्ठ के जदयू नेता चुनचून यदुवंशी ने बंद पड़े स्ट्रीट लाइट को मरम्मत के लिए प्रखंड से लेकर जिला पदाधिकारी तक लिखित आवेदन देकर मांग किया गया था। लेकिन खराब स्ट्रीट लाइट को कोई देखने तक भी नहीं पहुंचे थे जिससे थाना चौक पर अंधकार छाया हुआ था। वही व्यवसाय प्रकोष्ठ के जदयू नेता चुनचून यदुवंशी के अर्थक प्रयास से नगर पंचायत के अधिकारी के द्वारा बंद पड़े स्ट्रीट लाइट की गुरुवार को मरम्मत का कार्य प्रारंभ किया गया। हालांकि स्थानीय दुकानदार एवं गणमान्य लोगों में बंद पड़े स्ट्रीट लाइट की मरम्मती से खुशी देखने को मिला। दर्जनों लोगों ने व्यवसाय प्रकोष्ठ के जदयू नेता चुनचुन यदुवंशी को धन्यवाद देते हुए कहा कि समाजसेवी का मतलब है समाज में अच्छे कार्य कर लोगों को अपने दिल में बसा ले। जो उदाहरण के तर्ज पर हैं चुनचुन यदुवंशी काम मेहनत रंग ला दिया अब इस मार्केट में कई अन्य घटनाओं पर भी अंकुश लगने की उम्मीद है। व्यवसाय प्रकोष्ठ के जदयू नेता चुनचुन यदुवंशी ने कहा कि इस लाइट के जलने से थाना चौक पर अंधेरा दूर हो गया और दुकानदारों को भी सहूलियत हुआ।
Subscribe to my channel



