सहरसा बिहार फाइलेरिया रोगी खोजने के लिये चल रहा नाइट ब्लड सैम्पल सर्वे
फाइलेरिया रोगी खोजने के लिये चल रहा नाइट ब्लड सैम्पल सर्वे

*ब्यूरो चीफ सुभाष सहरसा बिहार*
सहरसा जिला के पत रघट प्रखंड फलेरिया नाइट ब्लड सर्वे कैंप जम्हारा भद्दी दुर्गा स्थान में लगाया गया
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा
फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा नाइट ब्लड सैंपल सर्वे किया गया। इस रोग से ग्रषित मरीजों की खोज के लिये रात्रि के समय व्यक्ति के खून का जांच किए।
इस रोग से ग्रषित मरीजों की खोज के लिये रात्रि के समय व्यक्ति के खून के नमूने एकत्रित किए गए। खून जांच में फाइलेरिया पॉजिटिव पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग उन्हें नि:शुल्क दवा और इलाज होगा। चिकित्साधिकारी बबिता कुमारी ने बताया कि इस सर्वे में प्रत्येक ब्लॉक से ब्लड स्लाइड तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है, जिस ब्लॉक में सैंपलिंग का कार्य पूरा हो जाएगा वहाँ लैब टेक्निशीयन द्वारा परीक्षण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
इसी के मद्देनजर नगर सहित जिले के ब्लाक के अंतर्गत गावों में प्रत्येक रात 10 से 15 ब्लड सैम्पल लेकर स्लाइड तैयार किय जायेगा। चिकित्साधिकारी ने लोगों से अपील कि स्वास्थ्य विभाग के इस कार्य में आमजन को कोई परेशानी न हो इसके लिए टीम का उचित सहयोग मिलेगा। क्योंकि यह कार्य समुदाय को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से ही किया जा रहा है। मौके पर मौजूद बीएचएम रमन कुमार, बीएमएस आई, दीनू कुमार, बीसीएम राहुल कुमार, एलटी वीरेंद्र कुमार,cho नरेंद्र , ए ग्रेड शुभम कुमार, मनु अंसारी, केयर मीरा कुमारी, प्रणव कुमार, एवं अन्य मौजूद थे।
Subscribe to my channel



