फिरोजाबाद थाना खैरगढ पुलिस टीम द्वारा थाने पर पंजीकृत अभियोग में वाँछित 06 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
थाना खैरगढ पुलिस टीम द्वारा थाने पर पंजीकृत अभियोग में वाँछित 06 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

थाना खैरगढ पुलिस टीम द्वारा थाने पर पंजीकृत अभियोग में वाँछित 06 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना खैरगढ़ पुलिस टीम द्वार कलूपुरा चौराहे पर चैकिंग का जा रही था तभी मुखबिर खास ने सूचना दी कि आपके थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 183/22 धारा 147/148/149/307/323/504/506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट में वांछित नामित अभियुक्त अपने मस्कन पर मौजूद हैं । मुखबिर खास की सूचना खैरगढ़ पुलिस टीम द्वारा ग्राम कनवारा से मुखबिर के बताये मस्कन से पुलिस टीम ने एक बारगी दबिश देकर 06 अभियुक्तगण 1.यतेन्द्र कुमार उर्फ रविन्द्र, 2.राजकुमार, 3.मनोज कुमार, 4.ईदू, 5.रसीद खाँ, 6.उस्मान को गिरफ्तार किया गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
1.यतेन्द्र कुमार उर्फ रविन्द्र पुत्र बसन्तलाल निवासी ग्राम कनवारा थाना खैरगढ फिरोजाबाद ।
2.राजकुमार पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम कनवारा थाना खैरगढ फिरोजाबाद ।
3.मनोज कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम कनवारा थाना खैरगढ फिरोजाबाद ।
4.ईदू पुत्र कमलेश खाँ निवासी ग्राम कनवारा थाना खैरगढ फिरोजाबाद ।
5.रसीद खाँ पुत्र तैताल खाँ निवासी ग्राम कनवारा थाना खैरगढ फिरोजाबाद ।
6.उस्मान पुत्र मुन्नेश खाँ समस्त निवासी ग्राम कनवारा थाना खैरगढ फिरोजाबाद ।
अपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 183/22 धारा 147/148/149/307/323/504/506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना खैरगढ फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक अनिरूद्ध प्रताप सिह,थाना खैरगढ जिला फिरोजाबाद
फिरोजाबाद से आवाज इंडिया लाइव से जिला प्रभारी अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट