सहरसा बिहार कोसी दियारा का कुख्यात अपराधी रामछबिला यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार।दो देसी कट्टा, 10 कारतूस व एक बिंडोलिया किया बरामद
कोसी दियारा का कुख्यात अपराधी रामछबिला यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार।दो देसी कट्टा, 10 कारतूस व एक बिंडोलिया किया बरामद

*रिपोर्ट–* विकास कुमार।
*लोकेशन–* सहरसा (बिहार)।
*ANCHOR–* सहरसा जिले के सलखुआ थाना अंतर्गत चिड़ैया ओपी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कोसी दियारा क्षेत्र के कुख्यात अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।सिमरी बख्तियारपुर DSP इम्तियाज अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि चिड़ैया ओपी क्षेत्र के लौआधार बासा के समीप एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया है जिनका नाम रामछबिला यादव है जो खगड़िया जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जंगली मंडल करारी टोला का रहने वाला है।इनके पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा,10 जिन्दा कारतूस,एक बिन्डोलिया बरामद किया है।गिरफ्तार कुख्यात अपराधी पर खगड़िया व सहरसा जिले के विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन हत्या, लूट,आर्म्स एक्ट,सहित कई अन्य अपराधिक मामला दर्ज हैं।जिसमें कुख्यात अपराधी की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी।इसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।
*BYTE–* इम्तियाज अहमद, DSP सिमरी बख्तियारपुर।
Subscribe to my channel



