फिरोजाबाद कोरोना वारियर्स को किया प्रोत्साहित

कोरोना का नया वैरिएंट ओमनीक्रोन विश्वव्यापी बढ़ता जा रहा है इसी को देखते हुए जिला फिरोजाबाद तहसील सिरसागंज में स्थित मैत्री हॉस्पिटल संस्थापक डॉक्टर शोभित सिंह ने महिला, पुरुष,डॉक्टर्स आदि सक्रिय कोरोना वारियर्स को अपनी सोसाइटी एवं मैत्री हॉस्पिटल के तरफ से नववर्ष की उपलक्ष्य मे कम्बल एवं प्रस्सति पत्र देकर प्रोत्साहित किया।
उनके अनुसार ये सभी कोरोना वारियर्स अपनी जान जोखिम मे डालकर सभी की मदद करते हैं मेरी तरफ से ये कार्यक्रम उनको उत्साहवर्धन एवं प्रोत्साहित करने के लिए रखा है।
डॉक्टर शोभित सिंह ने सभी जनों को संदेश भी दिया कि कोरोना अभी खत्म नही हुआ है,तेजी से फैल रहा है,ओमनीक्रोन कोरोना वैरिएंट अन्य वैरियंट से ज़्यादा सक्रिय हैं अपने आप को सुरक्षित रखें, निरंतर हाथ धोते रहे एवं मॉस्क लगाकर रखें। साथ ही साथ सभी नगर एवं क्षेत्र वासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं ,स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें का संदेश दिया।
रिपोर्ट ललित कुमार यादव,
Subscribe to my channel



