सहरसा बिहार उग्रतारा महोत्सव को लेकर डीएम एसपी पहुचे महिषी
उग्रतारा महोत्सव को लेकर डीएम एसपी पहुचे महिषी

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले के महिषी प्रखण्ड अंतर्गत उग्रतारा महोत्सव को लेकर आज गुरुवार को जिलाधिकारी आनन्द शर्मा और एसपी लिपि सिंह महिषी पहुँचे, जहां उन्होंने उग्रतारा महोत्सव को लेकर जायजा लिया।साथ ही आगामी 4 और 5 नवंबर को होने वाले उग्र तारा महोत्सव को लेकर अपने अधिकारियों को कई निर्देश दिए। जानकारी हो कि प्रत्येक वर्ष महिषी में उग्रतारा महोत्सव मनाया जाता रहा है लेकिन विगत दो वर्षों से कोरोना को लेकर उग्रतारा महोत्सव नही हुआ था। लेकिन इस वर्ष बेहतर विधि व्यवस्था एवं सरकारी निर्देशन में यह महोत्सव मनाया जाय इसको लेकर समय पूर्व ही जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण तैयारी शुरू कर दिया है। वहीं इस मामले को लेकर जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने बताया की उग्रतारा महोत्सव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है। पंडाल कैसे बनेगा कलाकार कहाँ से आयेगें। शर्मा ने बताया कि यह मंडन मिश्र विद्या भारती की धरती है , महिषी विद्वान की धरती है और यहां पर इस बार स्थानीय विद्वान के साथ साथ बाहर से भी विद्वान आयेगें और सात्रथ होगा। जबकि कार्यक्रम यहां के जनमानस को देखते हुए बहुत बढ़िया हो इसको लेकर बाहर से विभिन्न तरहों के कलाकार को मंगवाया जा रहा है। डीएम के साथ उक्त कार्यक्रम की जायजा लेने डीएसपी एज़ाज़ हाफिज मनी, एसडीओ प्रदीप झा सहित कई अधिकारी भी मौजूद थे।
*BYTE :-* जिलाधिकारी आनन्द शर्मा।
Subscribe to my channel



