चित्रकूट विशाल दंगल का आयोजन ग्राम बकटा खुर्द में श्री जय भैरव बाबा सेवा समिति द्वारा
विशाल दंगल का आयोजन ग्राम बकटा खुर्द में श्री जय भैरव बाबा सेवा समिति द्वारा

* चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़

चित्रकूट जनपद के तहसील राजापुर ब्लाक पहाड़ी थाना सरधुआ अंतर्गत ग्राम पंचायत बकटा खुर्द पर विशाल दंगल में राजस्थान दिल्ली मध्य प्रदेश हरियाणा उत्तर प्रदेश बिहार से आए हुए महिला पुरुष पहलवानों ने बढ़ चढ़कर कुश्ती में हिस्सा लिया जिसमें प्रत्येक वर्ष की भांति की तरह इस वर्ष भी श्री जय भैरव बाबा सेवा समिति की तरफ से सील्ड की कुश्ती कराई गई जिसमें 4 पहलवानों ने हिस्सा लिया।
चारों पहलवानों की कुश्ती होने के बाद सील्ड पर आकाश पहलवान (टेंवा कौशांबी)) ने किया कब्जा
और उप विजेता बने समीर पहलवान (अलीगढ़)
श्री भैरव बाबा सेवा समिति के सभी पदाधिकारियों की मौजूदगी में विजेता आकाश पहलवान ( टेंवा कौशांबी) को सील्ड और 5100/ रूपये और उपविजेता समीर पहलवान (अलीगढ़) को सील्ड और 2100/ रूपये देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर ग्राम प्रधान भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष एवं (क्षेत्र पंचायत सदस्य) विवेक मिश्रा एवं
श्री भैरव बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष – आनन्द कुमार सिंह उपाध्यक्ष- अमित कुमार शुक्ला
सचिव – रामराज निषाद एवं
महेश पांडेय, पवन त्रिपाठी,पिंटू यादव,सुधीर पाण्डेय,लवलेश, सम्मानित महिला पुरुष पहलवान वं समस्त ग्राम व क्षेत्रवासी। बहुत अधिक संख्या में उपस्थित रहे समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से दंगल का आयोजन किया गया
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel


