सहरसा बिहार किराने की दुकान में चोरी करते सीसीटीवी कैमरा में कैद हुए चोर
किराने की दुकान में चोरी करते सीसीटीवी कैमरा में कैद हुए चोर

रिर्पोट- ललन कुमार सहरसा बिहार
एंकर- बिहार के सहरसा जिले के सौरबाजार थाना स्थित मार्केट में शुक्रवार की देर रात्रि को अज्ञात चोरों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। चोर चोरी करते सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गए। दुकान संचालक राजेश कुमार ने बताया कि दुकान के पीछे आवास है लेकिन सपरिवार छत पर सोए हुए थे इसी दौरान अज्ञात चोरों ने मौका देख पिछे से दिवाल पर चढ गया और चदरा को हटाकर दुकान में प्रवेश कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। हालांकि दुकान से एक भी सामान चोरी नहीं लिया था। लेकिन गल्ला को तोड़कर 48 हजार रुपये चुरा ले गए। संचालक ने चोरी मामले को लेकर सौर बाजार थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। किराने की दुकान में तीसरी बार चोरी हुई हैं। इस संबंध में थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है मामले की जांच की जा रही है।
Subscribe to my channel



