सहरसा बिहार अभियुक्त हाजत से कर रहा है फेसबुक लाइव। जिसका वीडियो हुआ वायरल। पुलिस जांच में जुटी
अभियुक्त हाजत से कर रहा है फेसबुक लाइव। जिसका वीडियो हुआ वायरल। पुलिस जांच में जुटी

रिपोर्ट विकास कुमार
*एंकर :-* सहरसा जिले के बनमा इटहरी प्रखण्ड अंतर्गत एक आरोपी को बनमा ओपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।जिसपर सालखुआ अंतर्गत बनमा ओपी में इस आरोपी के विरुद्ध 186/22 कांड संख्यां अंकित है।इस आरोपी के विरुद्ध धारा 147,448,341,342,323,353,504,506 लगा हुआ है।उक्त आरोपी को कांड संख्यां 186/22 को लेकर बीते गुरुवार को उनके घर खुरेसान से बनमा ओपी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया था।
जानकारी हो कि आरोपी युवक का नाम नीरज कुमार निराला है जो सालखुआ थानां अंतर्गत बनमा ओपी क्षेत्र के खुरेसान का रहने वाला बताया जा रहा है।बीते गुरुवार को बनमा पुलिस के द्वारा आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पहले बनमा ओपी ले गया और उसके बाद फिर सिमरीबख्तियारपुर थानां के हाजत में रखा गया।जहाँ आरोपी युवक उक्त हाजत से फेसबुक लाइव कर रहा था जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।इस वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है की आरोपी युवक हाजत से फेस बुक लाइव कर बोल रहा है एसपी साहब के तरफ से स्टे आर्डर आया हुआ है, थानां प्रभारी को डिस्टिक जज से आया हुआ है ।आरोपी युवक ये भी आरोप लगा रहा है पुलिस पर जो पता करेगा तब न ये लोग।जो स्टे ऑर्डर आया है कि नहीं।झूठे गिरफ्तार कर सिमरीबख्तियारपुर हाजत में रख दिया है।
वहीं इस वायरल वीडियो को लेकर सिमरीबख्तियारपुर थानां के थानां अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि बनमा ओपी पुलिस के द्वारा इस अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई थी।गिरफ्तार करने के बाद बनमा ओपी में हाजत की कमी को देखते हुए एएसआई साजन पासवान के द्वारा सिमरीबख्तियारपुर थानां के हाजत में रखा गया था।उन्होंने ये भी बताया कि इस अभियुक्त पर बनमा में प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा मामला भी दर्ज करवाया गया था ।उसी मामले में यह प्राथमिक अभियुक्त था।
वहीं इस वायरल वीडियो को लेकर एसपी लिपि सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने कर बाद एक्शन लिया जाएगा।
Subscribe to my channel



