फिरोजाबाद रामगढ़ पुलिस ने नकली नोट कारोबार का किया भंडाफोड़
रामगढ़ पुलिस ने नकली नोट कारोबार का किया भंडाफोड़

जिला फिरोजाबाद

फिरोजाबाद: रामगढ़ पुलिस ने नकली नोट कारोबार का किया भंडाफोड़
-यूट्यूब देखकर शुरू किया नकली नोट बनाने का कारोबार, तीन आरोपी गिरफ्तार
फिरोजाबाद। नकली नोट बनाने के कारोबार का पुलिस ने भंडफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने करीब 53 हजार की नकली और नकली करेंसी को बाजार में चलाकर उससे कमाए हुए 58 हजार रुपए बरामद किए हैं। गिरोह के सरगना ने नकली नोट छापने का काम यूट्यूब में देखकर शुरू किया था। तीन महीने पहले ही वह जेल से छूटकर आया था।
एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि थाना रामगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एसओजी सर्विलांस टीम की मदद से थाना रामगढ़ पुलिस ने जगजीवन नगर में एक मकान में छापेमारी की। जहां तीन लोग नकली नोट बनाने में मशगूल थे। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उन्हें दबोच लिया। तलाशी लेने पर वहां से 53900 के नकली नोट और नकली नोट बाजार में चलाकर कमाए गए 58000 रुपए के असली नोट बरामद किए हैं।
अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद
Subscribe to my channel



