सुपौल बिहार गाँव में लॉन देने के नाम पर गरीब महिलाओं से करते हैं ठगी
गाँव में लॉन देने के नाम पर गरीब महिलाओं से करते हैं ठगी

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।
एंकर:-मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र के गुड़िया पंचायत में गरीब महिलाओं को लॉन देने के नाम पर -BSS,-माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड,कंपनी द्वारा ठगी करने की है।
गुड़िया पंचायत की रहनेवाली पीड़ित गरीब महिलाओं ने बताया की BSS- माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड, कंपनी जो त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के पतर्घट्टी वार्ड नं0-10-में स्थित है।
BSS,-माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड, के कर्मियों द्वारा पंचायतों में चार दिन तक-09- महिलाओं का समूह बनाकर लॉन का ट्रेनिंग दिया गया।
जिसमें बताया गया की प्रत्येक महिला को-40-हजार रुपया लॉन दिया जाएगा।
जिसका किस्ती प्रत्येक महीना देना होगा।
बाद लॉन कम्पनी के कर्मियों द्वारा बताया गया की लॉन सभी महिलाओं को मिलेगा।
जिसमें कम्पनी द्वारा प्रत्येक महिला का इंश्योरेंस होगा।
उस इंश्योरेंस का प्रत्येक महिला को लॉन से पूर्व -2332-रुपया सभी को लगेगा।
जिसमें सभी -09-महिलाओं द्वारा कुल -20988-रुपया दिया गया।
बाद जब सभी गरीब महिला लॉन के लिए कार्यालय पहुंचा तो लॉन कर्मियों द्वारा डांट फटकार कर भगा दिया गया।
बोला हमलोग नाहीं तो रुपया लिए हैं।
नाहीं तुमलोगों को लॉन मिलेगा।
एक तरफ नीतिश बाबू महिलाओं को समूह लॉन देकर अपना बिजनेस करने के लिए बताता है।
तो वहीं दूसरी तरफ देखिए लॉन के नाम पर ठगी की जा रही है।
वहीं महिलाओं ने मिलकर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
अब देखना लाज़मी होगा की सुशासन बाबू की सरकार में गरीब महिलाओं को न्याय मिल पाता है या नहीं।