फिरोजाबाद पारसनाथ मंदिर में मुनियों के मुख से निकल रहा है ज्ञान का सागर
पारसनाथ मंदिर में मुनियों के मुख से निकल रहा है ज्ञान का सागर

पंडित श्याम शर्मा मंडल प्रभारी
पारसनाथ मंदिर में मुनियों के मुख से निकल रहा है ज्ञान का सागर , आचार्य निर्भय सागर महाराज जी के शिष्य मुनि श्री 108 हेमदत्त सागर , मुनि श्री 108 शिवदत्त सागर महाराज जी का चातुर्मास हो रहा है सुबह प्रवचन के मौके पर मुनि श्री 108 हेमदत्त सागर महाराज जी ने कहा कि कम से कम अपने बारे में तय करो कि हमें करना क्या है जीवन में आप पाप करके अपने आप को खुश कर सकते है पर भगवान को पागल नहीं बना सकते हो , अगर आप धर्म नहीं कर सकते तो किसी जीव को भी कष्ठ देने का अधिकार नहीं है हमेशा अपने मन में दया , और दान के भाव रखो , जिओ और जीने दो की भावना रखो यह जीवन के अनमोल रत्न है जिससे आपका जीवन सार्थक होगा
मुनि श्री शिवदत्त सागर महाराज जी ने कहा कि जो व्यक्ति धर्म को अपने में जीता है वो सम्यक दृष्टि है ज्ञान है दुख को मिटाने में सहायक है जीवन में अपनी कमई का 25% धर्म पर खर्च करना चाहिए जिससे आपसे अनजाने में हुए पाप कर्मो का नाश हो सके , दुनिया में सबसे अगर कोई कीमती वस्तु है तो वो जिनवाणी है इससे तुम्हे अपने जीवन के उत्थान का सार मिलता है , आप लोग ज्ञानी बनो अपने जीवन से अज्ञान को दूर करो
इस मौके पर ब्रज क्षेत्र सह प्रभारी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा सचिन जैन , चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष डॉ शैलेन्द्र जैन, अनिल जैन राजू , कमलेश जैन, सुरेन्द्र जैन भैया जी, पारस जैन, विजय जैन, राजीव जैन चंदा, सुधीर जैन, टिंकल जैन, रविन्द्र जैन, प्रमोद जैन, आशु जैन, अरिहंत, गोपाल, गोलू, प्रखर, निखिल, समस्त जैन समाज मौजूद रहीं
Subscribe to my channel



