सहरसा बिहार ग्राम सभा आयोजित कर अजगेवा पंचायत की विकास योजनाओं का हुआ अनुमोदन
ग्राम सभा आयोजित कर अजगेवा पंचायत की विकास योजनाओं का हुआ अनुमोदन

रिर्पोट- ललन कुमार सहरसा बिहार
एंकर- बिहार के सहरसा जिले के सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के अजगेवा पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विधालय जिवछपुर में रविवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया।
पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया डेजी देवी की अध्यक्षता में आयोजित इस ग्राम सभा के माध्यम से पंचायत के कई विकास योजनाओं का अनुमोदन किया गया। बतादें की भारत की स्वतंत्रता के 75 वी वर्ष गांठ के अवसर पर प्रखंड के सभी पंचायतो में 13 एवं 14 अगस्त को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। बीडीओ सोनिया ढ़ण्ढ़निया ने सभी मुखिया को पत्र देकर उसकी तिथि व स्थान निर्धारित कर दिया था। अब गांव की विकास के लिए कवायद शुरु कर दी गई है। ग्राम सभा में आम नागरिको के अलावे सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि ,सरकारी व संविदा कर्मी उपस्थित रहे। इस ग्राम सभा में भारत की आजादी के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा के अलावे स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर उनके कृत्यो पर प्रकाश डाली गई।
Subscribe to my channel



