सहरसा बिहार जिला निबंधन कार्यालय का छज्जा गिरने से 5 लोग हुआ जख्मी, सभी जख्मी सदर अस्पताल में भर्ती
जिला निबंधन कार्यालय का छज्जा गिरने से 5 लोग हुआ जख्मी, सभी जख्मी सदर अस्पताल में भर्ती

*रिपोर्टर :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)
*एंकर :-* सहरसा जिला निबंधन कार्यालय परिसर में मोहरिल खाना के सेड का छज्जा गिरने से कुल 5 लोग जख्मी हो गया है।आनन फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा सभी जख्मी को सदर अस्पताल में किया गया भर्ती।जहाँ सभी जख्मी इलाजरत है।
जानकारी हो कि निबंधन कार्यालय से सरकार को करोड़ों का राजस्व जाता है।लेकिन पब्लिक को बैठने के लिए एक अच्छा सेड भी आज तक नहीं बनपया।पुराने सेड में ही प्रत्येक दिन हजारों लोग बैठने को मजबर है।यह मोहरिल खाना का सेड दस्तावेज संघ सदस्यों के द्वारा बहुत पहले बनवाया गया था जो बहुत जर्जर हो चुका था।उसी जर्जर शेड में मोहरिल के पास बैठकर हजारों लोग जमीन रजिस्ट्री को लेकर बैठता है।आज 5 अगस्त शुक्रवार को रजिस्ट्री कराने आये लोग अपने पेपर पर साइन करवा रहे थे मोहरिल से उसी दौरान शेड का छज्जा गिर गया।जिससे कुल 5 लोग जख्मी हो गया। वहीं इस घटना को लेकर दस्तावेज संघ के कुछ कर्मी के द्वारा बताया गया कि इतनी बड़ी घटना घटित हुई फिर भी निबंधन कार्यालय के कोई अधिकारी या कोई कर्मी देखने तक नहीं आए जख्मी लोगो को ,ये दुर्भाग्यपूर्ण है।
वहीं इस घटना को लेकर जख्मी बीरेंदर यादव ने बताया कि रजिस्ट्री करवाने आये थे और मोहरिल खाना में पेपर पर साइन करवा रहे थे उसी दौरान शेड का छज्जा मेरे शिर पर गया जिससे हम बुरी तरह से जख्मी हो गए।अभी सदर अस्पताल में भर्ती है।
वहीं जिला अवर निबंधक सह विशेष विवाह पदाधिकारी बिनय सौरव ने इस मामले को लेकर कहा की दस्तावेज नवी संघ के सहयोग से बना पक्के का सेड में हादसा हुई है ।हमें जानकारी मिली, स्टाफ को मौके वारदात पर भेजकर पता करवाया लोग जख्मी हुए हैं।साथ ही उन्होंने ये भी कहा की मकान का सेड हम लोग नही बनवाते सिर्फ जमीन उपलब्ध करवाते हैं ।और सेड दस्तावेज नवी संघ बनवाते है।
वहीं जब मीडिया ने सवाल किया की रोजाना हजारों लोग रजिस्ट्री करवाने आतें हैं ,और इसी जर्जर सेड में जाकर मोहरिल से दस्तावेज तैयार करवाते हैं आज इससे भी बड़ा हादसा हो सकता था।अधिकारी ने कहा की हमारा दो दो प्रतीक्षालय है वहां लोगों को बैठना चाहिए। घटना इतनी बड़ी और अधिकारी की संजीदगी की बात करें तो सिर्फ नाममात्र।वहीं रजिस्ट्री करवाने आये लोगों ने जो हादसा अपनी आंखों के सामने देखा उसने खुले मीडिया के कैमरे पर बयां की।
*BYTE :-* मोहम्मद सलाउद्दीन प्रत्यक्षदर्शी।
*BYTE :-* जिला अवर निबंधक सह विशेष विवाह पदाधिकारी बिनय सौरव।
*BYTE :-* दिलीप कुमार प्रत्यक्षदर्शी।
Subscribe to my channel
