सहरसा बिहार प्रधानाध्यापक के स्थानांतरण पर हुआ विदाई समारोह का आयोजन
प्रधानाध्यापक के स्थानांतरण पर हुआ विदाई समारोह का आयोजन

रिर्पोट- ललन कुमार सहरसा बिहार
एंकर- बिहार के सहरसा जिले के सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय बैजनाथपुर में शुक्रवार को प्रधानाध्यापक डॉ संजय कुमार के स्थानांतरण पर विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विदाई कार्यक्रम का शुभारंभ सर्व प्रथम विद्यालय के शिक्षक रंजीत कुमार ने प्रधानाध्यापक डॉ संजय कुमार को पाग चादर एवं पुष्प माला पहनाकर स्वागत कर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, आपको बता दें वर्ष 2017 से मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर डॉ संजय कुमार ने कार्यरत रहे। इसी सत्र में प्रधानाध्यापक का स्थानांतरण बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा चयनित व्याख्याता के पद पर डायट, टीकापट्टी कटिहार में पदस्थापित हुआ है। जिसके उपलक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह के शुभ अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि इनका स्थानांतरण यदि मेरे हाथ में होता तो मैं इन्हें कभी न जाने देता ,यह हम सबके लिए दुःखद क्षण हैं कि वे हम सबको छोड़ रहे हैं। हालांकि यह उनके लिए एक खुशी का भी क्षण हैं कि वह इस विधालय से स्थानांतरित होकर बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा चयनित व्याख्याता डायट, टीकापट्टी कटिहार में पदस्थापित हुआ है। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक कमलेश्वरी यादव, विशिष्ट अतिथि डॉ राजाराम राणा, स्थानीय पूर्व मुखिया पंकज कुमार, सरपंच अरुण कुमार, वर्तमान मुखिया चंदन कुमार उर्फ चंद्र किशोर मेहता, अवधेश कुमार, श्री नारायण प्रसाद यादव, अधिवक्ता उमेश प्रसाद यादव,शिक्षक राजीव कुमार सिंह, विजय कुमार यादव, राजाराम मंडल,डाँ मधू प्रिया, डॉ श्वेता, सारिका सिंह, अमर यादव, सूरज कुमार, अमर शर्मा, संजय कुमार, आदित्य नाथ झा, शिव शंकर कुमार, मोहम्मद फिरोज, शांति कुमारी रोजी, कविता देवी एवं सभी
शिक्षक गण ने संयुक्त रूप से पाग चादर पुष्प माला पहनाकर उनका स्वागत कर उन्हें बधाई दी।
Subscribe to my channel



