सहरसा बिहार बाबा जालंधर धाम महादेव मंदिर में जलाभिषेक को पहुंचे कांवरिया
बाबा जालंधर धाम महादेव मंदिर में जलाभिषेक को पहुंचे कांवरिया

रिर्पोट-: ललन कुमार सहरसा बिहार
एंकर – बिहार के सहरसा जिले के सौरबाजार प्रखंड अंतर्गत विभिन्न शिलालयों में श्रद्बालुओं ने सावन मास की पहली सोमवारी के अवसर पर श्रद्बा भक्ति के साथ बड़ी संख्या में पहुंचकर जलाभिषेक किया। प्रखंड के सुप्रसिद्ध बाबा जालंधर धाम महादेव मंदिर गम्हरिया पंचायत के रामपुर गांव में सुबह से ही कांवरिया का जत्था उमड़ने लगा। कहा जाता है कि शिव परिवार की पूजा से भगवान भोलेनाथ काफी प्रसन्न हो जाते हैं। कहा यह भी जाता है कि भगवान राम की पूजा से भी भगवान भोलेनाथ खुश होते हैं। इस साव सावन में चार सोमवार हैं। इधर बाबा जालंधर धाम में प्रशासन ने गर्भ गृह में पर्याप्त रोशनी और हवा के लिए पूरी व्यवस्था कर ली है। महिला और पुरुष के लिए गर्भगृह में जाने के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। डाक बम के लिए मंदिर कार्यालय के पास निशुल्क चिकित्सा के अलावा निंबू पानी, चाय , गर्म पानी और शरबत की व्यवस्था की गई है। वही बाबा जालंधर धाम महादेव मंदिर परिसर में श्रावणी मेला के अवसर पर ग्रामीण विकास सेवा संस्थान के सौजन्य से निशुल्क सेवा शिविर लगाए गए हैं। हजारों डाक कांवरिया को निशुल्क शर्बत की व्यवस्था दी गई है।
Subscribe to my channel


