सहरसा बिहार जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई
जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई

ललन कुमार की रिपोर्ट -:
बिहार के सहरसा जिले के बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र अंतर्गत बैजनाथपुर मेहता टोला वार्ड नंबर ग्यारह में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष के चार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी जख्मी को इलाज के लिए सीएचसी सौरबाजार में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान चिकित्सक ने नाजुक स्थिति को देखते हुए दो जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया। जबकि दो व्यक्ति सीएचसी सौरबाजार में इलाजरत हैं। मारपीट की सूचना मिलने पर बैजनाथपुर पुलिस सदर बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर घटना की तहकीकात में जुट गए। इस संबंध में पुलिस शिविर प्रभारी संजय दास ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट किया गया है, दोनों पक्ष से आवेदन पुलिस शिविर में दिया गया है। जांच की जा रही हैं।
Subscribe to my channel



