सहरसा बिहार बीते 7 जून को बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के ईटहारा गांव में 14 वर्षीय नितीश कुमार की हत्या कर शव को एक आम के बगीचा में पेड़ से लटका दिया गया था
बीते 7 जून को बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के ईटहारा गांव में 14 वर्षीय नितीश कुमार की हत्या कर शव को एक आम के बगीचा में पेड़ से लटका दिया गया था

रिपोर्ट विकास कुमार
सौरबाजार ( सहरसा) – बीते 7 जून को बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के ईटहारा गांव में 14 वर्षीय नितीश कुमार की हत्या कर शव को एक आम के बगीचा में पेड़ से लटका दिया गया था। मृतक बालक के पिड़ीत पिता कैलाश साह ने बैजनाथपुर पुलिस शिविर में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया था। आवेदन में गांव के ही दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था। लेकिन पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। मृतक के स्वजनों ने बताया कि हत्याकांड के नामजद आरोपित गांव में खुलेआम घूम रहे हैं। आरोपी परिवार के लोगों ने केस उठाने की धमकी दिया करते हैं अन्यथा नहीं तो जान से मारने की बात कहा करते हैं । बैजनाथपुर पुलिस के द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त हैं। बता दें कि इससे पूर्व भी एक वृद्ध महिला एवं पुरुष की हत्या कर शव को सबैला चौक के पास सड़क किनारे फेंक दिया गया था। लेकिन प्रशासन अब तक किसी भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया गया हैं। पीड़ित कैलाश साह ने बताया कि 1 सप्ताह के अंदर बैजनाथपुर पुलिस के द्वारा अपराधी की गिरफ्तारी नहीं होती है तो हम लोग आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
Subscribe to my channel



