चित्रकूट तहसील मानिकपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत खरौद में अवैध खनन
तहसील मानिकपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत खरौद में अवैध खनन

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़

तहसील मानिकपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत खरौद में अवैध खनन
चित्रकूट जनपद के तहसील मानिकपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत खरौद में अवैध खनन की सूचना दिनांक 16 06 2022 को समय लगभग 11:30 बजे रात्रि में उप जिलाधिकारी महोदय मानिकपुर के निर्देश पर ग्राम पंचायत खरौद के पास अवैध खनन की सूचना पर अधौहस्ताक्षरी मौके पर पहुंचा मौके पर पहुंचने पर एक काम करती हुई जेसीबी दो पत्थर गिट्टी से लादे हुए ट्रैक्टर तथा चार ट्रैक्टर मटेरियल लोड करने के लिए मौके पर खड़े पाए गए जेसीबी तथा ट्रैक्टर चालक से खनन की परमिशन तथा रॉयल्टी के संबंध में पूछताछ करने पर इनके द्वारा किसी प्रकार का कोई भी अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया गया जिससे स्पष्ट है कि उक्त जेसीबी तथा ट्रैक्टर अवैध खनन कर रहे हैं मौके पर पकड़े गए वाहनों का विवरण निम्न है
1-जेसीबी रंग पीला वाहन संख्या यूपी 96 टी 37 24 ड्राइवर वीरेंद्र पुत्र भोला एवं पवन पुत्र राम लखन निवासी ग्राम कोटा कदेला
2- 1 ट्रैक्टर महिंद्रा 265 डीआई रंगलाल ड्राइवर जितेंद्र पुत्र माधव पत्थर गिट्टी से भरा हुआ
3- 1 ट्रैक्टर स्वराज 735 fe रंग नीला सफेद ड्राइवर मौके से फरार पत्थर गिट्टी से भरा हुआ
खाली पकड़े गए ट्रैक्टरों का विवरण
एक ट्रैक्टर सोनालिका रंग नीला गाड़ी संख्या यूपी 96 c 9587
एक ट्रैक्टर आईसर 333 यूपी 96 f 0 836 रंग सफेद
एक ट्रैक्टर शक्तिमान फार्म प्लस रंग नीला गाड़ी संख्या यूपी 96 एफ 5004
एक ट्रैक्टर स्वराज 735 fe रंग नीला सफेद
उक्त सभी वाहन थाना बहिलपुरवा तथा थाना कर्वी पुलिस बल के सहयोग से पुलिस लाइंस कर्वी में खड़ा कर दिया गया उक्त ट्रैक्टरों को अपनी अभिरक्षा में लेने का कष्ट करें तथा नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करें अग्रिम कार्यवाही खनन अधिकारी कर्मी के द्वारा किया जाना है उनको सूचना दे दी गई है यह समस्त जानकारी उप जिला अधिकारी मानिकपुर प्रमैश श्रीवास्तव जी द्वारा प्राप्त
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel

