सहरसा बिहार नाबालिक बच्ची को आम चोरी के आरोप में हाँथ में रस्सी बांधकर बनाया बंधक,जिसका वीडियो हुआ वायरल
नाबालिक बच्ची को आम चोरी के आरोप में हाँथ में रस्सी बांधकर बनाया बंधक,जिसका वीडियो हुआ वायरल

*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले में नाबालिक बच्ची को आम चोरी के आरोप में दबंगों ने हाँथ में रस्सी बांधकर बनाया बंधक।जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।यह वायरल वीडियो बीते एक महीने के पूर्व का है और यह वायरल वीडियो जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र के दीबड़ा गांव का बताया जा रहा है।हालांकि वॉइस इंडिया न्यूज़ इस वायरल की पुस्टि नहीं करता है।
मालूम हो की बच्ची दबंग मुन्ना झा के आम बगीचा में आम चुनने गयी थी उसी दौरान बच्ची आम बगीचा में आम तोड़ ली।जिसको लेकर दबंग मुन्ना झा उस बच्ची को हाँथ में रस्सी बांधकर अपने घर में बंधक बना लिया।वहीं बच्ची के परिजन को जब जानकारी मिली तो परिजन दबंगों के घर पर जाकर बच्ची को छोड़ देने के लिए कहा लेकिन दबंगों ने उनकी बात नहीं माने।परिजन इस मामले को लेकर नवहट्टा थाना को सूचना दिया।सूचना मिलते ही पुलिस दबंगों के घर पर जाकर बच्ची को मुक्त करवाया और परिजनों के आवेदन पर चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। वहीं इस मामले में एसपी लिपि सिंह की माने तो सत्यापन किया जा रहा है एफआइआर दर्ज हो गया है और चिन्हित भी किया जा रहा है और लड़की का बयान लिया जाएगा जिसका भी नाम बोलेगी उसपर कार्रवाई की जाएगी।
*BYTE :-* लिपि सिंह सहरसा एसपी।
Subscribe to my channel



