KKR vs LSG आखिरी दो गेंद पर दो विकेट लेकर जीता लखनऊ प्लेऑफ में बनाई जगह कोलकाता बाहर
KKR vs LSG आखिरी दो गेंद पर दो विकेट लेकर जीता लखनऊ प्लेऑफ में बनाई जगह कोलकाता बाहर

KKR vs LSG आखिरी दो गेंद पर दो विकेट लेकर जीता लखनऊ प्लेऑफ में बनाई जगह कोलकाता बाहर
आईपीएल 2022 के अपने आखिरी मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दो रन से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने कोलकाता के सामने 211 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में कोलकाता सिर्फ 208 रन बना पाई और दो रन से मैच हार गई।
कप्तान केएल राहुल और उनके साथी ओपनर क्विंटन डी कॉक ने लीग के इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी की। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने अपना दूसरा आईपीएल का शतक लगाते हुए नाबाद 140 रनों की पारी खेली। राहुल ने भी नाबाद 68 रन बनाए।
केकेआर ने शुरुआत काफी खराब की और 9 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए. इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (50) और नीतीश राणा ने मिलकर पारी को संभाला और टीम की मुकाबले में वापसी कराई. राणा के आउट होने के बाद सैम बिलिंग्स ने भी 36 रन की पारी खेलकर केकेआर की वापसी के लिए जोरदार संघर्ष किया. हालांकि एक समय केकेआर की एक तरफा हार नजर आ रही थी, मगर इसके बाद रिंकु सिंह और सुनील नरेन ने ऐसी बल्लेबाजी की, जिससे दोनों टीमों की धड़कने बढ़ गई. एक समय केकेआर को 12 गेंदों पर जीत के लिए 38 रन चाहिए थे. ऐसे में दोनों बल्लेबाजों ने आक्रामक बल्लेबाजी की, जिससे आखिरी ओवर में लक्ष्य और गेंदों का अंतर 5 पर 17 रन का हो गया. इसके बाद रिंकु सिंह ने शुरुआती 3 गेंदों पर एक चौका और 2 छक्के लगा दिए. आखिरी की 3 गेंदों पर केकेआर को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे, यहां पर केकेआर की जीत नजर आ रही थी. अगली गेंद पर रिंकु ने 2 रन लिए. मगर 5वीं गेंद पर वो कैच आउट हो गए. केकेआर को आखिरी गेंद पर 3 रन की जरूरत थी, मगर स्ट्राइक पर मौजूद उमेश यादव बोल्ड हो गए और केकेआर ने मुकाबला गंवा दिया.
Subscribe to my channel



