फिरोजाबाद एस.आर.के. कॉलेज में आपस में भिडें शिक्षक
एस.आर.के. कॉलेज में आपस में भिडें शिक्षक

फिरोजाबाद- एस.आर.के. कॉलेज में आपस में भिडें शिक्षक
फिरोजाबाद। विश्व विद्यालय परीक्षा में कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी को लेकर एसआरके कॉलेज में कॉलेज प्रोक्टर एवं सेंटर सुपरिटेंडेंट आपस में भिड गए। दोनों में काफी देर तक कहासुनी होती रही। वहीं परीक्षाकाल में दो प्राध्यापकों के बीच कहासुनी, गाली-गलौच एवं हंगामा को देख परीक्षा दे रहे परीक्षार्थी भी सहम गए। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। प्राचार्य एवं अन्य शिक्षकों ने बीच में पड़ कर मामले को शांत कराया।
शनिवार को एसआरके कॉलेज परिसर में विश्वविद्यालय परीक्षा काल के दौरान प्राचार्य एवं शिक्षकों के दो गुटों के मध्य जमकर हंगामा, आरोप-प्रत्यारोप एवं धक्का-मुक्की जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। प्राध्यापकों व सहयोगी स्टाफ की ड्यूटी कक्ष निरीक्षक के रूप में लगाई थी। वरिष्ठ शिक्षकों की ड्यूटी कक्ष निरीक्षक के रूप में लगाए जाने का कॉलेज अनुशासन समिति के प्रोक्टर डॉ शहरयार अली एवं डॉ प्रशांत अग्रवाल ने इसका विरोध किया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कहासुनी की दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर गाली-गलौच एवं अभद्र भाषा का प्रयोग किया। वहीं सूचना मिलने पर थाना उत्तर प्रभारी मय फोर्स मौके पर पहुंचे। तथा दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर शांत कराने का प्रयास किया।
परीक्षा सुपरिटेंडेट डॉ अमर प्रकाश का कहना था कि डॉ शहरयार अली की ड्यूटी कक्ष निरीक्षक के रूप में थी। लेकिन उन्होंने ड्यूटी नहीं की। परीक्षा में व्यवधान डालने के इरादे से हंगामा किया। मेरे साथ अभद्रता तथा धमकियां दीं। जब मैने उन्हें प्राचार्य से वार्ता करने को कहा तो मेरे साथ धक्का मुक्की करने लगे। मैने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है।
प्रोक्टर एसआरके कॉलेज डॉ शहरयार अली का कहना है कि मैंने अपनी ड्यूटी को शुक्रवार को ही कटवा लिया था।
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट फिरोजाबाद आवाज इंडिया लाइव