हैदराबाद से हार का बदला लेना चाहेगा गुजरात दूसरी बार दोनों टीमें होंगी आमने सामने

हैदराबाद से हार का बदला लेना चाहेगा गुजरात दूसरी बार दोनों टीमें होंगी आमने – सामने
शानदार प्रदर्शन कर रही गुजरात टाइटंस की टीम आइपीएल मैच में बुधवार को जब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश अपने शुरुआती सत्र में इस टीम से मिली सत्र की एकमात्र हार का बदला लेने की होगी। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात की टीम ने सात में से छह मैचों में जीत दर्ज की है और लीग में उसे एकमात्र हार का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से करना पड़ा है।बात पहली बार IPL में हिस्सा ले रही गुजरात की करें, तो टीम की शुरुआत शानदार रही. टीम ने पहले मैच में लखनऊ को पांच विकेट, दूसरे में दिल्ली को 14 रन और तीसरे में पंजाब को छह विकेट से हराकर जीत की हैटट्रिक लगाई. चौथे मैच में टीम गुजरात को हैदराबाद ने आठ विकेट से हराया. इसके बाद टीम ने बेहतरीन वापसी की और इस सीजन दोबारा जीत की हैट्रिक लगाई. पांचवें मैच में गुजरात ने राजस्थान को 37 रन, छठे में चेन्नई को छह विकेट और सातवें मैच में KKR को आठ रन से हराया.
संभावित एकादश
Gujarat Titans
मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, दर्शन नालकंडे।
Sunrisers Hyderabad
अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को यानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन।
Subscribe to my channel

