पाकुड: शांति व सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाएं ईद उल अजहा पर्व,

पाकुड़ से राजकुमार भगत की रीपोट
शांति व सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाएं ईद उल अजहा पर्व,
चप्पा चप्पा पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर
पाकुड । शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद उल अजहा पर्व मनाए जाने को लेकर स्थानीय नगर थाना में नगर के बुद्धिजीवी एवं अति विशिष्ट लोगों की एक सद्भावना बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव ने किया।बैठक में नगर थाना प्रभारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सरकार का गाइडलाईन हर हाल में सभी को पालन करना अनिवार्य है। इसे कोई हलके में ना ले। कहीं भी भीड़ भाड़ ना करें। नमाज अदा घरों पर ही रह कर करने की व्यवस्था करें। अमन चैन व भाईचारा बनाये रखें। पाकुड़ की यह खासियत भी रही है। इसलिए कोई ऐसा कार्य ना करे । हमारा पाकुड़ जिला आपसी भाईचारा और सौहार्द्र के मामले में पूर्व से एक रहा है और एक रहेगा । श्री यादव ने कहा ईद,रथ यात्रा,शब ए बारात,क्रिसमस सहित कई महत्वपूर्ण त्योहार को सभी समुदाय ने घरों पर रहकर मनाया है। आने वाले समय में भी कोरोना संकट को देखते हुए घरों पर ही रहकर त्योहार मनाएं।श्री यादव ने कहा कि प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी न हो यह भी सुनिश्चित है । इसका भी ध्यान रखना सभी का फर्ज है। वहीं मौके पर शाहीन परवेज ने थाना प्रभारी का ध्यानाकृष्ट कराते आग्रह किया कि ईद के दिन बिजली निर्बाध रूप से मिले ।इसके अलावे पेयजल आपूर्ति की मांग किया गया। इसपर थाना प्रभारी ने कहा बिजली विभाग,पीएचईडी विभाग,नगर परिषद को इसपर वार्ता कर इसकी सूचना दे दी जाएगी।आमजन को किसी को परेशानी न इसका ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्थान विशेष पर पुलिस बल तैनात की जाएगी । पर्व के मौके पर पुलिस की पैनी निगाह बनी रहेगी। मौके पर एएसआई बिपिन यादव,एएसआई प्रेम भगत,रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर भगीरथ तिवारी,झामुमों के महमूद आलम,प्रकाश सिंह,वंशराज गोप,कांग्रेस से शाहीन परवेज,वार्ड पार्षद नुरुल हक,
तनवीर आलम आदि मौजूद थे