गढ़वा मझिगावॉ अजादनगर मे 6 माह से खराब पड़ा है सरकारी चपाकल लोग पानी बिना है बेहाल

*मझिगावॉ अजादनगर मे 6 माह से खराब पड़ा है सरकारी चपाकल लोग पानी बिना है बेहाल।*
झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट।
गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मझिगावॉ के टोला अजादनगर मे श्यामसुंदर राम के घर के समीप लगभग 6 माह से सरकारी चापाकल खराब पड़ा हुआ है ।
उस चापाकल से लगभग 100 व्यक्ति पानी पीते थे लेकिन अंदर की पाइप खराब होने की वजह से चापाकल खराब पड़ा हुआ है वहां के ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग इसकी शिकायत भवनाथपुर विधानसभा के वर्तमान विधायक भानु प्रताप शाही से किए थे लेकिन हम लोग को बताया गया था चापाकल बहुत जल्द ही बनवा दिया जाएगा लेकिन आज तक इस चापाकल पर ध्यान नहीं दिया गया तथा हम लोगों ने इसकी शिकायत मुखिया सहित जनप्रतिनिधि से भी किया लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ हम लोग पानी पीने के लिए लगभग 300 मीटर दूरी से पानी लाते हैं एवं अपने पालतू जानवर को पिलाते हैं।
वहां के सभी ग्रामीण ने अधिकारी पदाधिकारी एवं मुखिया जनप्रतिनिधि से गुहार लगाते हुए कहा है कि हम लोगों के चापाकल का पाइप चेंज करते हुए तत्काल में बनवाने की मांग कीये है़।
मौके पर उपस्थित छुनू राम, विनोद राम, राजेश्वर राम, रघुनाथ राम, संजय राम, उपेंद्र राम ,लाल साहेब राम जितनी देवी, भागने देवी, देवंती देवी, प्रतिमा देवी, रीता देवी सहित अन्य ग्रामीण थे।