Breakingएक्सक्लूसिवझारखण्ड
पाकुड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने विधायक को सौंपा मांग पत्र

पाकुड़ से राजकुमार भगत की रिपोर्ट
पाकुड़। 15 अप्रैल को पाकुड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष एवं सचिव संजीव कुमार खन्नी लिट़्टीपाड़ा विधायक दिनेश मरांडी से मिलकर कृषि बाजार समिति विधेयक के सुधार हेतु एक मांग पत्र दिया। इस विधेयक में 2015 से खत्म की हुई, बाजार समिति को वापस लाकर 2% कर उगाही का मामला है। जिससे महंगाई बढ़ेगी सभी वर्ग के लोगों को इसका सामना करना पड़ेगा। उन्होंने विधायक को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इसे लागू होने से आम जनता जो पहले से महंगाई की मार झेल रही है उन्हें दोहरा मार्ग हिलने पड़ेगी। इस पर अतः इस पर आवश्यक कार्यवाही होनी चाहिए। अन्यथा जनता इससे काफी परेशान होगी।
Subscribe to my channel



