Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
हरदोई पुरानी रंजिश में सैकड़ों बीघे गेहूँ हुए खाक

*पुरानी रंजिश में सैकड़ों बीघे गेहूँ हुए खाक** हरदोई क्षेत्र के तहसील सवाजपुर क्षेत्र के ग्राम रोरा बमटापुर लगी आग सैकड़ों बिघे फसल जलकर हुई खाक , बताया जा रहा है किसी राहगीर ने बीड़ी पीने के बाद गेहूँ के फेक दी, कुछ लोगों का मानना है कि पुरानी रंजिश के चलते आग लगाई गई है, लोग का कहना है कि आग बुझाने के लिए कोई भी मदद नहीं पहुचीं,, लोगों ने 112 पर काल की , मौके पर पुलिस👮 ने पूछताछ की तब उन्हें मालूम पड़ा कि किसी पुरानी रंजिश की बजह से आग🔥 लगा दी,///आवाज इंडिया लाइव रिपोर्ट अनूप कटियार हरदोई उत्तर प्रदेश
Subscribe to my channel

