सहरसा भवी शाह चौक के समीप ट्रक और बुलेट के बीच भीषण टक्कर हो गई

*भवी शाह चौक के समीप ट्रक और बुलेट के बीच भीषण टक्कर हो गई*
सहरसा से सुभाष राम
सहरसा जिला के जिसमें 30 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई वहीं दूसरा युवक को भी मामूली चोटें आई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भवि शाह चौक के समीप ट्रक और बुलेट के बीच समीप भीषण टक्कर हो गया। इस हादसे में बुलेट सवार दोनो युवक घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों की मदद से जिसे आनन फानन में ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां ईलाज के दौरान 30 वर्षीय चंदन यादव की मौत हो गई जो गंगजला बम्फर चौक का रहने वाला था। वहीं बिरेन्द्र कुमार को भी मामूली चोटें आई। इधर घटना से गुस्साए लोगों ने भवि शाह चौक के समीप सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे। वहीं सड़क जाम होने की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ प्रदीप झा, सदर एसडीपीओ संतोष कुमार, कहरा अंचलाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद, सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित लोगों समझा बुझाकर शांत कराया। जिसके बाद जाम हटाया गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है।
Subscribe to my channel


