सहरसा दिव्य ज्योति जागृति पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने मैट्रिक परीक्षा में लहराया परचम, क्षेत्र का नाम किया रौशन

सहरसा से ब्यूरो चीफ सुभाष राम
सहरसा सिटी सौर बाजार प्रखंड अन्तर्गत खोपैती के एक निजी शिक्षण संस्थान दिव्य ज्योति जागृति पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित मैट्रिक परीक्षा में क्षेत्र का नाम रोशन किया और परचम लहराया। शिक्षण संस्थान के प्रिंसीपल डॉ. रमण जी ने बताया कि हमलोग विद्यार्थियों के लिए जी जान से मेहनत किये। पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासन और दिनचर्या में परिवर्तन करने का सदैव प्रयासरत रहें हैं। विद्यार्थियों को मुख्य-मुख्य बिंदु पर विशेष ध्यान से पढ़ाया और परीक्षा से पूर्व परिणाम हमारे लिए ही नहीं पूरे समाज के लिए सुखद रहा। उन्होंने कहा कि कोचिंग संस्थान में 25 छात्र-छात्राएं थी जिसमें 19 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष भी हमारे कोचिंग के छात्र-छात्राएं का अच्छा रिजल्ट आया था। सब्जी बेचने वाले अशोक भगत का पुत्र सौरभ कुमार 459 अंक प्राप्त कर कोचिंग संस्थान का नाम रौशन किया। वही पेशे से नाई किशोर ठाकुर का पुत्र मनीष कुमार 430 अंक एवं शशि कुमार 430 अंक प्राप्त किया। सब्जी बेचने वाले का पुत्र सौरभ कुमार ने कहा कि मैं रमण सर के मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत किया, हम जो यह स्थान मिला इसका श्रेय रमण सर को ही देंगे। रमण सर ने हमेशा हम सभी विद्यार्थियों को पढ़ाई करने हेतु प्रेरित करतें रहें। उन्होंने कहा कि आगे पढ़कर और कड़ी मेहनत कर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता हूं। वही मनीष कुमार ने कहा कि आगे पढ़कर डॉक्टर बनना चाहता हूं। दिव्य ज्योति जागृति पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का अंक कुछ इस प्रकार है गुड्डी कुमारी 390, सोमन कुमार 389, मनीता कुमारी 367, सौरभ कुमार 362 सहित यहां नामांकित 25 छात्र-छात्राएं में से 19 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए, हालांकि इससे पूर्व में ही इस कोचिंग का रिजल्ट शानदार रह चूका है।
Subscribe to my channel



