उन्नाव अज्ञात कारणों से लगी आग

बांगरमऊ।
गुड़िया रावत उन्नाव रिपोर्ट
अज्ञात कारणों से लगी आग में फतेहपुर चौरासी के गांव दुर्गापुरवा में एक किसान के घर मे रखी लांखो की गृहस्थी जलकर खाक हो गई तथा पशु भी झलस गए कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
ब्लॉक फतेहपुर 84 क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा जैदपुर के मजरा दुर्गापुरवा में राजकुमार पुत्र छोटेलाल के घर में लगभग दोपहर 2:00 बजे के अचानक घर में आग लग गयी जिससे आग की लपटें तेज धुंए के साथ जलने लगी धुंए का गुबार देख तमाम ग्रामीण बाल्टी आदि से पानी डालकर आग पर काबू न पा सके ग्रामीणों द्वारा सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
किन्तु तब तक आग लगने से घर मे रखी कई लाख की नगदी जेवर दो मवेशी सहित जलकर खाक हो गयी घर स्वामी घटना के समय राजकुमार पुत्र छोटेलाल घर पर मौजूद नहीं थे वह कहीं रिश्तेदारी में गए हुए थे जब राजकुमार की पत्नी और बच्चों ने फोन किया घर में जली गृहस्ती देखकर सदमे में आ गए गस खाकर गिर गए। लगभग 87 हजार की नगदी पायल एक जोड़ी, हाफ पेटी, फुल पेटी, गले का हार, मंगलसूत्र आदि जेवर तथा एक बकरी दो भैंस आग में जलकर झुलस गई वह जब घर लौटा तब तक सब नष्ट हो गया वही घर वालो का रो -रोकर बुरा हाल है।
Subscribe to my channel



