फिरोजाबाद गोता-खोरों 42 घंटों के बाद बालक का शव ढूढ़ निकाला

*ब्रेकिंग न्यूज़*
गोता-खोरों 42 घंटों के बाद बालक का शव ढूढ़ निकाला……………….! टूंडला!12 मार्च, ग्राम चुल्हावली में विगत दिवस शौच करते समय 6 वर्षीय नमन उर्फ़ नोनू के तालाब मेँ गिर जाने पर इलाका पुलिस के गोता खोरों के कड़ी मशक्त के बाद बालक के शव को ढूढ़ निकाले मेँ सफलता प्राप्त की!
मिली जानकारी के अनुसार जाने 10 मार्च को पांच वजे घर के बाहर शौच करते समय पोखर मेँ गिर गया था बालक के अचानक गुम हो जाने पर घर मेँ कोहराम मच गया इलाका पुलिस के जवानों ने खोजबीन की परन्तु बालक का पता न चला गायब हुये नोनिहाल बच्चे को तालाब से ट्रेक्टर ट्राली द्वारा पानी निकाला गया इसके पश्चात लगभग 40से42घण्टे बाद तालाब से मिला बच्चे को गोता खोरों ने तालाब से ढूढ निकाला गया टूंडला पुलिस लगातार गोताखोरों के जरिए करवा रही थी तलाश शव मिलने के बाद फैली सनसनी
टूंडला सीओ अभिषेक श्रीवास्तव और इंस्पेक्टर आरती पांडे भी मौके पर पहुंचे इसके अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष वृंदावन गुप्ता एवं दीपक चौधरी ने परिजनों को बंधाया ढांढस!
Subscribe to my channel



