सुपौल स्वच्छ भारत मिशन कार्यशाला का किया आयोजन कचरा प्रबंधन की दी गई जानकारी

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार
एंकर:-मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत प्रखंड परिसर स्थित टी पी सी भवन में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्यशाला का आयोजन कर सूखे गीले कचरा प्रबंधन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने की है।
SDM, एस जेड हसन, ने बताया की सरकार का जो स्वच्छ भारत मिशन चल रहा है।
उसी कड़ी में ग्राम पंचायतों की साफ सफाई कैसे हो उस पर ग्राम पंचायत के मुखिया और वार्ड सदस्यों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्यशाला लगाकर कचरा प्रबंधन पर विशेष जानकारी दी जा रही है।
फिलहाल अभी चार पंचायतों को चिन्हित कर शुरुआत की जा रही है।
बाद धीरे धीरे सभी पंचायतों में भी किया जाएगा।
वहीं जिला समन्वयक शंकर कुमार शम्भू, ने बताया की स्वच्छ भारत मिशन के तहत अभी प्रखंड के चार पंचायतों को चिन्हित किया गया है।
पंचायत के सभी मुखिया और वार्ड सदस्यों को कचरा प्रबंधन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है।
पंचायतों में दो तरह के डस्टबीन लगाए जाएंगे।
एक में सुखा कचरा रखना है दूसरे में गिला कचरा रखना है।
सभी कचरों को इकठ्ठा किया जाएगा।
बाद कम्पोज कर रासायनिक खाद बनाया जाएगा।
साफ सफाई करने से गाँव के सड़क, मोहल्ला, देखने में सुंदर लगेगा।
शोचालय यूज करने से साफ सफाई रहने से सभी लोग स्वस्थ रहेंगे।
बीमार कम पड़ेंगे।
बीमारी में खर्च हो रहे लोगों का रुपया बचेगा।
वहीं प्रखंड समन्वयक अरविन्द कुमार, ने बताया की स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्यशाला में पंचायत के सभी स्वच्छताग्राही को निर्देश दिया गया है की पंचायत का सर्वेक्षण करें।
जिनका शोचालय किसी कारण वश नहीं बना था।
किसी कारण वश अपूर्ण था।
उसको चिन्हित कर रिपोर्ट दें।
ताकि बांकी बचे लोगों को भी स्वच्छ भारत मिशन के तहत उसे भी लाभ मिल सके।
स्वच्छ भारत मिशन कार्यशाला का आयोजन विधि पूर्वक द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
कार्यशाला में शामिल- प्रमुख काजल देवी, BPRO, रूपेश कुमार राय, जिला सलाहकार सुभाष कुमार,कार्यपालक सहायक विक्की विकास, पंचायत मुखिया-राजेश यादव, सुरेंद्र सिंह, पार्वती देवी, आशा देवी, अबुल हसन, स्वच्छताग्राही-गौतम कुमार, मिथलेश कुमार मिश्र, अविनाश कुमार, सुरेंद्र सुमन, सुबोध कुमार, अजित कुमार, वार्ड सदस्य, अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे।
बाईट:-एस जेड हसन, SDM, त्रिवेणीगंज।
बाईट:-शंकर कुमार शंभु, जिला समन्वयक।
बाईट:-अरविन्द कुमार, प्रखंड समन्वयक।
Subscribe to my channel

