उन्नाव संत समाज ने लोगो को मतदान करने के लिए किया प्रेरित

असोहा
गुडिया रावत उन्नाव रिपोर्ट

संत समाज ने लोगो को मतदान करने के लिए किया प्रेरित ।
असोहा थाना परिसर के सामने ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में रामेश्वर धाम शिवकुटी राम नग्रिया उत्तराखंड से आए श्री डंडी स्वामी जी महराज एवम् नैमिष से आए श्री संत दास जी महाराज ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी महानुभाव राष्ट्र के निर्माता हो आप सभी लोग मतदान के प्रति जागरूक हो और एक दूसरे को मतदान करने के लिए जागरूक करो , आप सभी का एक एक वोट महत्वपूर्ण है अपने वोट की कीमत पहचानो ओर राष्ट्र हित के लिए इस चुनाव रूपी यज्ञ मे अपनी आहुति जरूर डाले । आप के एक वोट से प्रितिनिधी चुने जाते है जो आप के वोट रूपी सहयोग से छेत्र का समाज का विकास करते है । इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगो को वोट डालने के लिए प्रेरित करे । सारे काम छोड़ कर पहले मतदान फिर सारे काम । कार्यक्रम के दौरान जिला प्रचारक जितेंद्र जी ,अविनाश तिवारी , श्याम जी त्रिपाठी , डॉ अशोक दुबे , प्रवीण शुक्ल , दीपक मिश्रा, लाल जी। ज्ञान शर्मा , पापों दिक्षित , मोनू शुक्ल , नंदू कुरील , राजेश शुक्ल सहित सैकड़ों की संख्या में छेत्र के लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम के आयोजक बलराम तिवारी ,एवम् वेद मिश्रा ने सभी का आभार प्रकट किया ।
Subscribe to my channel



