बाँदा जन नायक कर्पूरी ठाकुर की 98 वीं जयंती मनाई गई धूमधाम से

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ

आज दिनांक 24 जनवरी 2022 को बबेरू (बाँदा )के एक सभागार में जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 98वीं जयंती समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया.
जननायक कर्पुरी ठाकुर (24 जनवरी 1924 – 17 फरवरी 1988) भारत के स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक, राजनीतिज्ञ तथा बिहार राज्य के दूसरे उपमुख्यमंत्री और दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं।लोकप्रियता के कारण उन्हें जन-नायक कहा जाता था। कर्पूरी ठाकुर का जन्म भारत में ब्रिटिश शासन काल के दौरान समस्तीपुर के एक गांव पितौंझिया, जिसे अब कर्पूरीग्राम कहा जाता है, में नाई जाति में हुआ था। जननायक जी के पिताजी का नाम श्री गोकुल ठाकुर तथा माता जी का नाम श्रीमती रामदुलारी देवी था। इनके पिता गांव के सीमांत किसान थे तथा अपने पारंपरिक पेशा नाई का काम करते थे।भारत छोड़ो आन्दोलन के समय उन्होंने 26 महीने जेल में बिताए थे। वह 22 दिसंबर 1970 से 2 जून 1971 तथा 24 जून 1977 से 21 अप्रैल 1979 के दौरान दो बार बिहार के मुख्यमंत्री पद पर रहे।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे माननीय शिशुपाल सिंह सविता पूर्व प्रवक्ता जेपी शर्मा इंटर कॉलेज बबेरू.
विशिष्ट अतिथि :- माननीय एडवोकेट शिव शरण कुशवाहा ( पूर्व लोकसभा प्रत्याशी झांसी ललितपुर)एवं माननीय डॉक्टर अवनींद्र कुशवाहा ( प्रभारी बबेरू विधानसभा जाप बांदा )
कार्यक्रम के संयोजक रहे माननीय बैजनाथ सविता जी,तथा उपस्थित रहे बहन प्रेमा सिंह जी ( जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ जन अधिकार पार्टी बांदा ) बहन मंजू सविता जी (अध्यक्ष बबेरू विधानसभा)माननीय राम प्रताप वर्मा जी, माननीय बद्री प्रसाद सविता पूर्व अध्यापक,माननीय शिवचरण सविता जी, माननीय विनोद कुमार कुशवाहा( जिला उपाध्यक्ष जन अधिकार पार्टी बांदा ) माननीय राम सागर जी सदस्य जिला कार्यकारिणी जाप बाँदा तथा काफी संख्या में सविता समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Subscribe to my channel


