बाँदा ब्लॉक प्रमुख पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने काटा हंगामा

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ

बाँदा, जनपद के बबेरू ब्लाक में आज दिनांक 23/12/ 2021 को बबेरू ब्लाक में ब्लॉक प्रमुख रमाकांत पटेल व खंड विकास अधिकारी डॉ प्रभात कुमार द्विवेदी की अगुवाई में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की दूसरी बैठक आयोजित की गई। जिसमें बैठक शुरू होते ही क्षेत्र पंचायत सदस्यों ओमनाथ गुप्ता,कालका प्रसाद, दुर्गा साहू, ओमप्रकाश, राजेंद्र, राजकुमार सहित आधा सैकड़ा लोगों ने ब्लाक प्रमुख पर क्षेत्र में गुणवत्ता विहीन कार्य बिना बताए करवाने व ब्लाक प्रमुख द्वारा साई ट्रेडर्स की निजी फर्म सहित अपने चहेते अनिल श्रीवास्तव की फर्म को लाखों रुपए भुगतान करके फायदा देने का आरोप लगा जबाब मांगा।क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आरोप था कि बिना टेंडर निकाले ही क्षेत्र में घटिया निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने एक दर्जन प्रश्नों को पूँछकर ब्लॉक प्रमुख पर गंभीर आरोप लगाए। क्षेत्र पंचायत सदस्यों के उत्तर मांगने पर जिम्मेदारों द्वारा संतोष जनक जबाब न मिलने पर जमकर हंगामा काटा गया। हंगामा बढ़ता देख खंड विकास अधिकारी ने सदस्यों को शांत करने का प्रयास किया जिससे क्षेत्र पंचायत सदस्य संतुष्ट नहीं दिखाई दिए।सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर जांच करवाने की बात कही। वही ब्लॉक प्रमुख व खंड विकास अधिकारी क्षेत्र पंचायत सदस्यों के प्रश्नों के उत्तर देने से भागते दिखाई दिए। क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर हंगामा काटा।क्षेत्र पंचायत सदस्य ओमनाथ गुप्ता द्वारा उपजिलाधिकारी बबेरू से शिकायत कर जांच करवाने की बात कहीं।क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जांच व कार्यवाई न होने की दशा में ब्लॉक में क्रमिक अनशन की धमकी दी गई।
Subscribe to my channel

