Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव

बाँदा स्कूलों में समय पर नहीं पहुंचते शिक्षक,विद्यालय गेट पर खड़े रहने को मजबूर स्कूली बच्चे

Spread the love

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ

बांदा जिले के नरैनी विकासखंड के ग्राम पंचायत हल्दी पुरवा मजरा अंश दुबरिया पोस्ट बदौसा में स्थित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं की आराम तलबी की आदत नहीं छूट रही है। प्राथमिक विद्यालय के हालात ये हैं कि शिक्षक शिक्षिकाएं समय पर विद्यालय नहीं पहुंचते और स्कूली बच्चे गेट पर खड़े रहते हैं। जहां ताला नहीं होता वहां के विद्यालयों में बच्चे खुद दरवाजा खोलकर अंदर जाते हैं। अधिकारी भी ऐसे शिक्षक शिक्षिकाओं पर शिकंजा कसने के लिए कार्यालय से बाहर नहीं निकलते। प्राथमिक विद्यालय में 5 शिक्षक तैनात हैं जिनमें 2 महिला शिक्षामित्र तथा दो महिला सहायक अध्यापक हैं। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र ममता उपाध्याय विद्यालय में देरी से पहुंची है। यदि उनके द्वारा देरी से आने पर ग्रामीणों द्वाराआपत्ति की जाती है तो महिला गाली-गलौज के साथ राजनीतिक पकड़ का हवाला देकर ग्रामीणों को फर्जी मुकदमों सहित जेल भेजने की धमकी देती है। प्रधानाध्यापक रामहित पटेल द्वारा बताया गया कि उन्होंने शिक्षा मित्र के विद्यालय देरी पर आने पर कभी भी उपस्थिति दर्ज नहीं की है। वहीं ग्रामीणों की शिकायत पर मौके पर विद्यालय पहुंचे विद्यालय कार्य समिति अध्यक्ष राजकुमार यादव ने शिक्षा मित्र को देर से आने पर शिकायत की तथा महिला शिक्षा मित्र द्वारा बच्चों को ब्लैक बोर्ड के माध्यम से गलत शिक्षा देने का आरोप लगाया जिस पर महिला शिक्षामित्र भड़क उठी।उसने उच्च अधिकारियों सहित मुख्यमंत्री से उक्त शिक्षा मित्र की शिकायत की। राजकुमार यादव द्वारा बताया गया कि महिला शिक्षामित्र उन्हें फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकियां दे रही है।

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com