Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव

फिरोजाबाद उप जिलाधिकारी महोदय टूंडला डॉक्टर बुशरा बानो द्वारा मतदाता जागरूकता एवं प्रचार प्रसार हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई

Spread the love
unnamed

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तहसील टूंडला के अंतर्गत उप जिलाधिकारी महोदय टूंडला डॉक्टर बुशरा बानो द्वारा मतदाता जागरूकता एवं प्रचार प्रसार हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर तहसील से रवाना किया मोबाइल वैन के साथ ईवीएम मास्टर ट्रेनर रणजीत सिंह अखिलेश बाबू राजकुमार आदि मास्टर टेंडरों द्वारा ग्रामीण मतदाताओं को मतदान से संबंधित जानकारी दी गई सर्वप्रथम मोबाइल वैन बूथ संख्या 122 प्राथमिक विद्यालय गिरी निर्भय पर पहुंची जहां पर ग्राम प्रधान सहित ग्रामीण जनता को मतदाताओं को मत के प्रयोग के बारे में जानकारी दी गई तत्पश्चात बूथ संख्या 119 प्राथमिक विद्यालय सराय नूर महल में 26 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग करना सीखा बूथ संख्या 211 प्राथमिक विद्यालय गणित सिधारी में ईवीएम मास्टर ट्रेनर रणजीत सिंह ने ग्रामीण मतदाताओं को बताया की आपको अपने मत का प्रयोग किस प्रकार करना है मत देते समय वीवीपैट को अवश्य देखना है जिसमें मत देने के बाद में एक स्लीप दिखाई देगी जोकि 7 सेकंड तक रुकेगी उसे देख कर मतदाता संतुष्ट हो जाएगा कि जहां उसने वोट दिया है वोट वहीं पर गया है इसके बाद अंत में बूथ संख्या 215 व 216 कम अपोजिट विद्यालय चौधरी में ग्रामीण मतदाताओं को ईवीएम के माध्यम से बताया गया की आपको अपने मत का प्रयोग किस प्रकार करना है तत्पश्चात एलसीडी सहित मोबाइल वैन तहसील पर पहुंची ईवीएम मास्टर ट्रेनर रणजीत सिंह ने बताया की मतदाताओं को जागरूक करने के लिए उक्त मोबाइल वैन के माध्यम से लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं को अपने मत के प्रति जागरूक करना है इस अवसर पर मुख्य रूप से ईवीएम मास्टर ट्रेनर रणजीत सिंह मनोज कुमार लेखपाल शालिनी तोमर विरेंद्र सिंह और विष्णु गिरी के साथ ही ईवीएम मशीन की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन भी साथ में रहा
*आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद से संवाददाता अरविंद कुमार श्रीवास्तव की लाइव रिपोर्ट*

No Slide Found In Slider.
anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com