हरदोई : *दबंगों ने बंद किया रास्ता,दर दर भटक रही महिला*

अनूप कटियार हरदोई रिपोर्ट
*सांडी,थाना क्षेत्र के सुदनीपुर सहोरा की घटना*
हरदोई-सांडी थाना के सुदनीपुर सहोरा में दबंगों की दबंगई से गांव निवासी महिला जयरानी और उसके परिजन परेशान,है आलम यह है की महिलाओं के घर के लिए आने जाने रास्ते को ही दबंगों ने बंद कर दिया, पीड़ित महिला अपना पुस्तैनी रास्ता खुलवाने जाने के लिए थाने के चक्कर लगा रही है।
थाने पर दिए प्राथना पत्र में जयरानी ने बताया की उसके घर को जाने आने के लिए काफी पुरानी रास्ता थी,अभी कुछ समय पूर्व ही ग्राम प्रधान ने इसी मार्ग को सीसी रास्ता बनवाई है। जबकि प्राथनी ,और उसके घरवालों को निकासी के लिए अब पुराना पुस्तैनी रास्ता ही बचा है।जिसको दंबगई दिखाते हुए पड़ोस निवासी बदन दुलीचंद , पुत्र जैनंद व अखिलेश पुत्र बदन ने पूरी तरह बंद कर दिया और बल्लियां लगा दी।जब इसके लिए मना किया गया ,तो वह सभी उसे मार-पीटने पर अमादा हो जाते हैं।उक्त घटना को लेकर पीड़ित महिला कई बार साडी,थाने की दौड़ लगा चुकी है। लेकिन जैसा की उसका आरोप है की विपक्षी पहुंच वाले रसकूदार होने के कारण पुलिस उसे ही डांटकर कर थाने से वापस कर देती है । जबकि विपक्षियों ने उसके घर का समूचा रास्ता ही बंद कर रखा है।
Subscribe to my channel



