बाँदा: निःशुल्क सिलाई, कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र का पन्ना लाल कोरी ने किया भव्य उद्घाटन।

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ

बाँदा जनपद के अतर्रा बाँदा रोड़ में स्थित हिन्दू इंटर कालेज के सामने आज लार्ड बुद्धा फाउंडेशन बाँदा के सौजन्य से गरीब बच्चों,किशोरियों, विधवा महिलाओं व असहाय महिलाओं के लिए निःशुल्क सिलाई,कढ़ाई,सिखाने के लिए एक सेंटर का उद्घाटन किया गया।निःशुल्क सिलाई कढ़ाई सेंटर का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी sc/st प्रदेश सचिव पन्ना लाल कोरी के द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष लार्ड बुद्धा फाउंडेशन बाँदा योगेन्द्र प्रताप ने कहा कि आने वाले दिनों में संस्था ब्लाक के कुछ और गांव में इस तरह के प्रशिक्षण केंद्र खोलेगी। जिससे क्षेत्र की किशोरिया लाभान्वित हो सके। मुख्य अतिथि पन्ना लाल कोरी ने कहा कि सिलाई एक ऐसा हुनर है जिससे महिलाएं घरेलू कामकाज के दौरान बचने वाले थोड़े समय का सदुपयोग कर अपने और अपने परिवार का भविष्य बेहतर बना सकती हैं। महिलाओं को पढ़ाई लिखाई की तरफ रुझान बढ़ाना होगा। इसके बाद उन्हें स्वरोजगार की तरफ ध्यान देना चाहिए।उन्होंने संस्था द्वारा संचालित निःशुल्क सिलाई कढ़ाई सेंटर को खोलने पर बधाई दी साथ ही हरसंभव मदद का आश्वसन दिया।उन्होंने कहा कि महिलाएं जब तक पुरुषों के बराबर प्रयास नहीं करेंगी तब तक देश आगे नहीं बढ़ सकता। मुख्य अतिथि ने निःशुल्क सिलाई,कढ़ाई सेंटर खोलने पर संस्था संचालिका व संस्था के पदाधिकारियों को बधाई दी साथ ही हर संभव मद्दत का आश्वासन दिया।मुख्य प्रशिक्षक मौसमी कोटर्य ने सिलाई कार्य के दौरान बरती जाने वाली जरूरी सावधानियों के बारे में किशोरियों को बताया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में सुशील कोटर्य (जिला उपाध्यक्ष),सोनू कोटार्य सोशलमीडिया प्रभारी,लवकुश दिवाकर (सभासद),कल्लू अनुरागी, राजाबाबू रैकवार,,उमाकांत कोटार्य,कंचन अनुरागी आदि।
Subscribe to my channel

