Breakingएक्सक्लूसिवझारखण्ड

गढवा : बोलेरो चुराने वाले तीन अंतर राज्य वाहन चोरों को कांडी थाना ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

Spread the love

 

झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट

कांडी: स्कार्पियो पर सवार होकर बोलेरो चुराने वाले तीन अंतराज्यीय वाहन चोरों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। तीनों अंतराज्यीय वाहन चोरों के साथ कांड में प्रयुक्त स्कार्पियो को भी जप्त किया गया है।सभी गिरफ्तार वाहन चोर उत्तर प्रदेश के जौनपुर व आजमगढ़ के रहने वाले हैं, जो स्कार्पियो पर सवार होकर वाहन चोरी की घटना को अंजाम देते थे।
इस संबंध में कांडी थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए पुलिस निरिक्षण मझिआंव संजय खाका ने बताया कि सात सितंबर को एक ही रात में कांडी थाना व हरिहरपुर थाना क्षेत्र से एक एक बोलेरो की चोरी हुई थी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा के दिशानिर्देशन में एक टीम का गठन किया गया और अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
अनुसंधान के क्रम में गुप्तचरों व तकनीकी शाखा के मदद से कांड में संलिप्त अपराधी जितेंद्र कुमार गौतम उर्फ जीतु उम्र 21 बर्ष पिता स्व. राम मिलन ग्राम ताखा पश्चिम थाना शाहगंज, जिला जौनपुर , गुड्डू उर्फ गंगाधर उम्र 36 बर्ष पिता स्व. इंद्रजीत ग्राम सोहोली , थाना बरदाह , जिला आजमगढ़, अमित कुमार, उम्र 22 बर्ष पिता हरिनाथ ग्राम लेदुवावर,थाना सरायमीर , जिला आजमगढ़, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा पुछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि दोनों बोलेरो को कबाड़ी दुकान में बेच दिया गया है। पुलिस निरिक्षण ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी अंतराज्यीय वाहन चोर हैं, जो अलग अलग स्थान पर जाकर चारपहिया व अन्य वाहनों की चोरी करते हैं और चोरी किये हुए वाहनों को सस्ते दर पर बेच देते हैं। बताया कि गिरोह का मास्टरमाइंड गुड्डू उर्फ गंगाधर है , जो पूर्व में भी सोनभद्र जिला में वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुका है।
वहीं गिरफ्तार अपराधी जितेंद्र कुमार आर्म्स एक्ट में दो बार जेल जा चुका है।सभी अपराधियों को उनके घरों से गिरफ्तार किया गया है।अपराधियों के निशानदेही पर कांड में प्रयुक्त सफेद रंग का स्कार्पियो गाड़ी नम्बर UP 44 S 4032 व गाड़ी के डिक्की से एक और नम्बर प्लेट MH 02 AL 7993, तीन मोबाइल फोन , कबाड़ी दुकान से सफेद रंग का बोलेरो का गेट, फ्रंट ग्रिल, ब्रेक सर्बो मास्ट सिलेंडर, बोलेरो का एयर क्लिनर, पाइप लगा हुआ और रेडियटर बरामद किया गया है।
छापामारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक मझिआंव संजय खाका, पुलिस अवर निरिक्षक भवनाथपुर राजीव कुमार सिंह, कांडी थाना प्रभारी नीतीश कुमार, एस आई रोहित राज सिंह , हरिहरपुर ओपी के एस आई अभय कुमार, कांडी थाना के आरक्षी भरत कुमार, राम सूरत राम, मनोज कुमार, हरिहरपुर ओपी के हवलदार गाजो सिंह , आरक्षी रविन्द्र राम व चालक संजय कुमार विश्वकर्मा शामिल थे। एक माह के अंदर बोलेरो चोरी की घटना के उदभेद्न से कांडी थाना क्षेत्र में खुशी देखी जा रही है।अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को देखने के लिए थाना परिसर व थाना गेट पर लोगों की भीड़ जमा थी। उपस्थित सभी लोग थाना प्रभारी नीतीश कुमार की जमकर तारीफ कर रहे थे।

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com