फिरोजाबाद : मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप)की रैली का आयोजन किया गया

पंडित श्याम शर्मा मंडल प्रभारी

आज दिनांक 15/09/2021 को एक मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप)की रैली का आयोजन किया गया रैली की सुरुआत उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला सिंघी से की गई यहाँ पर सर्व प्रथम माँ सरस्वती का पूजन उप जिला अधिकारी टूण्डला व खण्ड शिक्षा अधिकारी टूण्डला ने कर तथा उपजिलाधिकारी टूण्डला ने हरी झंडी दिखा कर रैली की सुरआत की और नगला सिंघी गांव में होते हुए नगला धीरी गांव में पहुँचे सभी मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया तथा नगला धीरी में रैली का समापन किया गया रैली में न्याय पंचायत नगला सिंघी के काफी शिक्षकों ने प्रतिभाग किया जिसमें स्वीप की टीम श्री मती सरिता शर्मा, सोनल शर्मा , रजनी सिंह, श्रेया वर्मा के साथ साथ श्री प्रवीन कुमार प्र. अ., मुनेन्द्र प्रताप प्र. अ. दिनेश कुमार शर्मा इ. प्र. अ. ममतेश बघेल स.अ. देश दीपक स.अ. आसुतोष पांडेय प्र.अ. भगवती सिंह प्र. अ., पूजा कोहली इ. प्र. अ. तथा ज्योत्सना सिंह आदि सभी ने रैली में प्रतिभाग किया
Subscribe to my channel



