Breakingएक्सक्लूसिव
वजीरपुर राजस्थान : निंबार्क आश्रम में धूमधाम से मनाया गया राधाष्टमी का त्यौहार

महेश चन्द्र शर्मा
वजीरपुर , कस्बे के निंबार्क आश्रम स्थित राधा मदन मोहन जी के मंदिर में मंगलवार को राधा अष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। ट्रस्ट के व्यवस्थापक सुनील ने बताया कि आजा राधा रानी के जन्म उत्सव के रूप में राधा अष्टमी का पर्व मनाया गया है । इसके लिए भक्त जन काम में जुट गए।साफ सफाई के बाद फूल बंग्ला झांकी और दोपहर को छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। जिसके दर्शन कर मन आनंदित हो गया।
वही मंदिर में राधा सखी भक्त मंड़ल द्वारा भजन कीर्तन एवं नृत्य आदि का कार्यक्रम हुआ और कन्याओं को भोजन प्रसादी भी रखी गई। 2 साल से यह कार्यक्रम कोरोना के कारण बंद था। एक बार भी इसे पुनः सीमित दायरे में प्रारंभ किया गया है। आरती के बाद सभी ने दर्शन लाभ लिए और भोजन भी ग्रहण किया।
Subscribe to my channel



