सहरसा : **रेलवे ट्रैक के समीप एक अज्ञात व्यक्ति का मिला शव इलाके में फैली सनसनी हत्या की जताई असंखा*

*सहरसा संवाददाता सुभाष राम*
सहरसा । सदर थाना क्षेत्र के सर्वा ढाला के मधेपुरा रेलवे लाइन ट्रैक के समीप एक 40 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद की है। वही मृतक अज्ञात व्यक्ति के शरीर पर कई जख्म के निशान पाए गए हैं। स्थानीय लोगों में हत्या की आशंका जताई है। बता दें कि रेलवे ट्रैक के समीप एक अज्ञात व्यक्ति का शव स्थानीय लोगों ने देखा है। बताया जा रहा है कि लोग सुबह-सुबह टहलने के लिए रेलवे ट्रैक से जा रहे थे। उसी क्रम में रेलवे ट्रैक के समीप एक अज्ञात व्यक्ति का शव सामने नजर आया। जानकारी स्थानीय लोगों ने रेलवे पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है। जीआरपी थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि अभी शव का पहचान नहीं हुआ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शव की पहचान होने पर कार्यवाही की जाएगी
*BYTE:- स्थानीय लोग*
Subscribe to my channel
