Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव

फिरोजाबाद : *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा तस्करी हेतु ले जायी जा रही अवैध अंग्रेजी गैरप्रांत शराब सहित एक ट्रक बरामद ।*

Spread the love
unnamed

*प्रेस नोट थाना मक्खनपुर दिनांक 05-07-2021 जनपद फिरोजाबाद ।*

👉 *गैरप्रांत अंग्रेजी शराब की कुल 550 पेटी बरामद ।*
👉 *अवैध शराब की कीमत करीब 50 लाख रूपये ।*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में दिनांक 5/7/2021 को समय 10.20 बजे सुबह बिल्टीगढ चौराहा थाना मक्खनपुर मे मुखविर की सूचना पर एक ट्रक सांती पुल की तरफ से शिकोहाबाद की तरफ अवैध शराब से भरा हुआ आ रहा है , इस सूचना पर मै प्रभारी निरीक्षक मय हमराह पुलिस बल के बिल्टीगढ चौराहा पहुँचे एवं उक्त सूचना के आधार पर हम लोग तत्काल सांती पुल के पास पहुंचे तो मुखबिर खास ने बताया कि साहब जो ट्रक आ रहा है उसका नम्बर PB 13 AF 7415 है । हम पुलिस वालो द्वारा सांती पुल के पास आने जाने वाले ट्रकों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही थी कि तभी बताया गया ट्रक आगरा की तरफ से आता हुआ दिखायी दिया । जैसे ही हम पुलिस वालो ने ट्रक को रुकवाने को हाथ दिया तो उक्त ट्रक रूकने की बजाय और अधिक रफ्तार से भागने लगा , हम पुलिस वालो ने पीछा किया तो उक्त ट्रक पायनियर पुल के पास असंतुलित होकर पलट गया । मौके से ट्रक चालक फरार हो गया । ट्रक को अपने कब्जे में लेकर चैक किया गया तो उक्त ट्रक के चारों तरफ भूसी चावल , लाई के बोरे लदे थे । बीच में अंग्रेजी शराब हरियाणा प्रान्त की मैग्डवल्स की कुल 550 पेटियां जिसमें 140 पेटी बोतल, 350 पेटी हाफ तथा 60 पेटी क्वार्टर की बरामद हुई । बरामद शराब की
कीमत लगभग 50 लाख रूपये है । घेराबंदी के बाद ट्रक का पीछा करते हुए अवैध शराब बरामद की गयी , ट्रक चालक पुलिस की गाडी को साईड न देकर रोड पर ट्रक लहराते हुए चला रहा था जो असंतुलित होकर पलट गया तथा ट्रक चालक व अन्य दो नाम पता अज्ञात व्यक्ति मौके से भाग गए । इस सम्बन्ध में थाना मक्खनपुर पर मु0अ0स0 179/21 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम बनाम अज्ञात ट्रक चालक व दो अन्य के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है । ट्रक के पते पर एक पुलिस टीम को रवाना कर दिया गया है ।

*बरामदगी –*
1-एक अदद दस टायरा ट्रक रजि0न0 PB 13 AF 7415 ।
2-अंग्रेजी शराब हरियाणा प्रान्त की मैग्डवल्स ब्राण्ड की कुल 550 पेटियां जिसमें 140 पेटी बोतल, 350 पेटी हाफ तथा 60 पेटी क्वार्टर (शराब की कीमत करीब 50 लाख रूपये )
3-एक अदद आर.सी. वाहन ट्रक सं0 PB 13 AF 7415 , जिस पर वाहन स्वामी सिमरन जोत सिहं पुत्र भगवन्त सिहं निवासी हाउस न0 47 नजदीक पीआई आफिस महिलान रोड जिला संगरूर पंजाब का नाम अंकित है ।
4-वाहन परमिट ट्रक स0 PB 13 AF 7415 व अन्य वाहन सम्बन्धी कागजात ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम_-*
1-प्र0नि0 बृजेश कुमार सिहं – थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
2-उ0नि0 श्री घनश्याम यादव – थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
3-उ0नि0 श्री प्रवीण कुमार – थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
4-उ0नि0 श्री प्रशान्त माठा – थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
5-का0 1255 नजबुल हसन – थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
6-का0 470 सुनील – थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
7-का0 1177 हरवीर – थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
8-का0 1066 प्रवेन्द्र कुमार – थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।

*जनपद फिरोजाबाद ।* 👇👇

No Slide Found In Slider.
anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com