बाँदा: *रक्षाबंधन पर ग्राम प्रधान ने महिलाओं,बहनों,बच्चियों को बाँटी राखियां*

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ
बाँदा (बिसंडा):- भाई बहन के प्रेम के उत्सव का पावन पर्व हमारी परंपरा और संस्कृति का प्रतीक “रक्षाबंधन” के शुभावसर पर ग्राम प्रधान द्वारा के गांव में एक नई मुहिम का आगाज किया है ,
एक तरफ उत्तर प्रदेश की मा. राज्यपाल एवं मा. केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा प्रदेश की मातृशक्ति के सर्वांगीण उन्नयन को समर्पित ‘मिशन शक्ति’ के तीसरे चरण का शुभारंभ किया जा चुका है।वही आपका ‘नया उत्तर प्रदेश’ नारी शक्ति के सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध होने के साथ एक आयाम स्थापित करने की पहल की जा रही है ,
आपको बता दें कि बिसंडा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत कोर्राखुर्द की महिला प्रधान अमिता देवी द्वारा लगातार गांव में महिलाओं को आगे बढ़ाना व हर त्यौहार पर सभी ग्रामवासियो को मिलजुलकर मनाने की अपील करती है जिससे गांव में सामाजिक सौहार्द बना रहे , इसी के तहत रक्षाबंधन पर गांव की महिलाओं,बहनों व छोटी छोटी बच्चियों को राखी देने का कार्य किया है , इस कार्य की सभी ग्रामवासी उनकी सराहना करते नजर आ रहे हैं , इस नेक कार्य मे प्रधान प्रतिनिधि पवन सिंह पटेल, अरुण कुमार पटेल (विधानसभा अध्यक्ष-अपना दल एस बबेरु), हरिशंकर गुप्ता, अशोक प्रजापति, श्रवण पटेल , राजू, वादे प्रजापति, लवलेश वर्मा, सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे ।।
Subscribe to my channel

